टी20 विश्व कप 2024 के दूसरे मैच में बड़ा उलटफेर होते-होते बचा। टी20 विश्व कप का दूसरा मैच ग्रुप सी की टीमों वेस्टइंडीज और पापुआ न्यू गिनी के बीच था। यह मैच 2 जून की रात (भारतीय समयानुसार) गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम पर खेला गया।

एक समय ऐसा लग रहा था कि पापुआ न्यू गिनी वेस्टइंडीज को हराकर उलटफेर कर देगा, लेकिन कैरेबियन ऑलराउंडर आंद्रे रसेल और रोस्टन चेज ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया। रोस्टन चेज ने 27 गेंद में 4 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 42 रन बनाए।

Jasprit Bumrah Wife: जसप्रीत बुमराह की पत्नी रह चुकी हैं मिस इंडिया फाइनलिस्ट, जानिए कितनी पढ़ी-लिखी हैं संजना गणेशन

आंद्रे रसेल ने 9 गेंद पर नाबाद 15 रन की तूफानी पारी खेली। इससे पहले आंद्रे रसेल ने 3 ओवर में 19 रन देकर दो विकेट भी झटके थे। रोस्टन चेज प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। वेस्टइंडीज ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया।

पापुआ न्यू गिनी ने 8 विकेट पर 136 रन बनाए

पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी पापुआ न्यू गिनी ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 136 रन बनाए। पापुआ न्यू गिनी की ओर से मध्यक्रम के बल्लेबाज सेसे बाऊ (50 रन) ने अर्धशतक लगाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज ने 19 ओवर में 5 विकेट पर 137 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। इस जीत से वेस्टइंडीज को दो अंक मिले।

वेस्टइंडीज ने 97 रन के स्कोर पर गंवा दिये थे 5 विकेट

एक समय वेस्टइंडीज ने 16 ओवर में 97 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिये थे। उसे 24 गेंद में जीत के लिए 40 रन चाहिये थे। रोस्टन चेज 18 गेंद में 17 रन बनाकर नाबाद थे। 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर वेस्टइंडीज ने अपना पांचवां विकेट (शेरफेन रदरफोर्ड) गंवाया था।

रदरफोर्ड की जगह आंद्रे रसेल आये। रोस्टन और रसेल ने 17वें ओवर में 9 रन जोड़े। रसेल ने 5वीं गेंद पर 2 रन लेकर अपना खाता खोला और अगली ही गेंद पर छक्का जड़ दिया। 18वें ओवर से रसेल और रोस्टन चेज ने 18 रन बटोरे। इस ओवर में रोस्टन चेज ने 2 चौके और एक छक्का लगाया।

19वें ओवर में रोस्टन चेज ने जड़े 2 चौके

काबुआ मोरिया पापुआ न्यू गिनी के लिए 19वां ओवर लेकर आए। इस ओवर की पहली गेंद पर रसेल ने 2 रन लिये। अगली गेंद पर एक रन लिया। तीसरी गेंद पर रोस्टन चेज ने चौका जड़ दिया। रोस्टन चेज ने अपनी गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेज दिया। रोस्टन चेज ने अगली गेंद पर एक रन लेकर स्कोर बराबर किया और रसेल ने आखिरी गेंद पर एक रन लेकर वेस्टइंडीज की झोली में जीत डाल दी।