पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैच की सीरीज के आखिरी टी20 में 13 रन से हरा दिया, जबकि मेजबान टीम के पास मुकाबला और शृंखला दोनों ही अपने नाम करने का सुनहरा मौका था। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलााफ 2-1 से टी20 सीरीज अपने नाम की। पाकिस्तान की वेस्टइंडीज के खिलाफ यह लगातार सातवीं द्विपक्षीय टी20 सीरीज जीत है। पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अब तक एक भी टी20 सीरीज नहीं गंवाई है।
2011 से अब तक अजेय पाकिस्तान
दोनों टीमों के बीच अप्रैल 2011 में पहला टी20 मैच खेला गया था, जिसमें वेस्टइंडीज ने जीत हासिल की थी। उसके बाद से दोनों के बीच 7 द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेली गईं और सभी में पाकिस्तान ने जीत हासिल की। फ्लोरिडा में लॉडरहिल के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड में खेले गए मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उसने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 189 रन बनाए।
साहिबजादा फरहान बने प्लेयर ऑफ द मैच
ओपनर साहिबजादा फरहान ने सबसे ज्यादा 74 रन बनाए। उन्होंने अपनी 53 गेंद की पारी में 3 चौके और 5 छक्के लगाए। साहिबजादा फरहान प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए। साहिबजादा फरहान के साथी ओपनर सैम अयूब ने 49 गेंद में 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 66 रन बनाए। वेस्टइंडीज की ओर से जेसन होल्डर, रोस्टन चेज और शमार जोसेफ ने क्रमशः 34, 31 और 57 रन देकर 1-1 विकेट लिए।
अच्छी शुरुआत के बाद हारी वेस्टइंडीज की टीम
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 176 रन ही बना पाई। वेस्टइंडीज को आश्चर्य होगा कि उन्होंने वह मैच कैसे गंवा दिया! एलिक अथानाजे ने पावरप्ले में पाकिस्तानी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। दो बल्लेबाजों ने 50 से ज्यादा और अच्छे स्ट्राइक रेट से रन बनाए, लेकिन फिर भी वह 13 रन से चूक गए।
एलिक अथानाजे और विकेटकीपर ज्वेल एंड्रयू ने वेस्टइंडीज को शानदार शुरुआत दिलाई। वेस्टइंडीज ने पहले 6 ओवर्स में 59/1 का स्कोर बनाया। हालांकि, मध्यक्रम फिर समस्या बना। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान शाई होप (7 रन), रोस्टन चेज (12 गेंद में 15 रन, रिटायर्ड आउट), जेसन होल्डर (0), रोमारियो शेफर्ड (3 गेंद में नाबाद 4 रन) तेजी से रन बनाने में नाकाम रहे।
कैरेबियाई टीम ने गंवाया सुनहरा मौका
पाकिस्तानी स्पिनर्स खासकर सूफियान मुकीम ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों पर दबाव बनाया। बाएं हाथ के लेग स्पिनर ने 4-0-20-1 के प्रभावशाली आंकड़े से गेंदबाजी की और यही अंतर था। शेरफेन रदरफोर्ड ने अंतिम ओवर बल्लेबाजी की, 32 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन वेस्टइंडीज को जीत नहीं दिला पाए। कैरेबियाई टीम के लिए पाकिस्तान के खिलाफ T20I सीरीज जीतने का अच्छा मौका था, जो उन्होंने पहले कभी नहीं किया है, लेकिन उसके बल्लेबाज लक्ष्य का पीछा करने में नाकाम रहे।