पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे वनडे में मंगलवार (12 अगस्तक) को कप्तान शाई होप ने शतक ठोककर वेस्टइंडीज को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। होप का यह वनडे करियर में 18वां शतक था। इस पारी के साथ ही शाई होप वेस्टइंडीज के लिए तीसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए।
शाई होप ने दिग्गज डेममंड हेंस को पीछे छोड़ा। वह अब ब्रायन लारा और क्रिस गेल से पीछे हैं। गेल के 25 और लारा के 19 शतक हैं। होप की शतकीय पारी के दम पर वेस्टइंडीज ने 6 विकेट पर 294 रन बनाए। होप ने 18 शतक और 29 अर्धशतक की मदद से 5879 रन बनाए हैं।
वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही
पाकिस्तान ने तीसरे और निर्णायक वनडे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ब्रेंडन किंग 5 रन बनाकर तीसरे ओलर में आउट हो गए। इसके बाद एविन लुईस और कीसी कार्टी के बीच दूसरे विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी हुई। लुईस 37 रन बनाकर आउट हुए।
साई होप और रस्टन चेज के बीच 64 रन की साझेदारी
इसके बाद साई होप क्रीज पर उतरे। 20वें ओवर में कार्टी 17 रन बनाकर आउट आउट हुए। शरफेन रदरफोर्ड 15 रन बनाकर आउट हुए। होप को रस्टन चेज से अच्छा साथ मिला। दोनों के बीच 64 रन की साझेदारी हुई। चेज 36 रन बनाकर आउट हुए। गुणाकेश मोती 5 रन बनाकर आउट हुए। तब वेस्टइंडीज का स्कोर 41.5 ओवर में 6 विकेट पर 184 रन था।
शाई होप और जस्टिन ग्रेव्स के बीच 110 रन की नाबाद साझेदारी
शाई होप और जस्टिन ग्रेव्स के बीच 49 गेंद पर 110 रन की नाबाद साझेदारी हुई। ग्रेव्स ने 24 गेंद पर नाबाद 43 रन बनाए। शाई होप ने 94 गेंद पर 10 चौके और 5 छक्कों की मदद से 120 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए नसीम शाह और अबरार अहमद ने 2-2 विकेट लिए। सैम अयूब और मोहम्मद नवाज ने 1-1 विकेट लिए।