पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पहले टी20 मैच में रोमांच की कोई कमी नहीं रही। फ्लोरिडा के लॉडरहिल में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 14 रन से हराकर तीन टी20 की सीरीज 1-0 की बढ़त बना ली। पाकिस्तान की वेस्टइंडीज के खिलाफ यह लगातार चौथी जीत है। टी20 इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज के खिलाफ पाकिस्तान अप्रैल 2017 से नहीं हारा है।

T20I में वेस्टइंडीज से 2017 से नहीं हारा है पाकिस्तान

पाकिस्तान को वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी हार एक अप्रैल 2017 को पोर्ट ऑफ स्पेन में मिली थी, तब वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था। तब से अब तक पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच 12 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। इनमें से 9 में पाकिस्तान ने जीत हासिल की, जबकि 3 बेनतीजा रहे। दिसंबर 2021 से अब तक दोनों टीमों के बीच 4 टी20 इंटरनेशनल मैच हुए, जिनमें से सभी में पाकिस्तान ने जीत हासिल की।

पाकिस्तान ने 20 ओवर में बनाए 178 रन

वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान में सैम अयूब के धुआंधार अर्थशतक की मदद से 20 ओवर में 6 विकेट पर 178 रन बनाए। सैम अयूब 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 38 गेंद में 57 रन बनाकर आउट हुए। उनके अलावा फखर जमान ने 24 गेंद में 28 रन की पारी खेली, जबकि हसन नवाज 18 गेंद में 24 रन बनाकर आउट हुए।

कप्तान सलमान आगा और फहीम अशरफ ने क्रमशः 11 और 16 रन बनाए। वेस्टइंडीज की ओर से शमार जोसेफ ने 3 विकेट लिए। जेसन होल्डर, अकील होसेन और रोमारियो शेफर्ड भी 1-1 विकेट लेने में सफल रहे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम की शुरुआत बहुत शानदार रही। उसने 11 ओवर में 72 रन बना लिए ते। हालांकि, अगले 5 रन के भीतर उसने 4 विकेट गंवा दिए।

वेस्टइंडीज को 4 ओवर में बनाने थे 69 रन

16 ओवर होते-होते वेस्टइंडीज का स्कोर 7 विकेट पर 110 रन हो गया। उसे अगली 24 गेंद में 69 रन बनाने थे, लेकिन 17वें ओवर की पहली ही गेंद पर रोमारियो शेफर्ड 12 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। उनकी जगह शमार जोसेफ बल्लेबाजी के लिए आए, लेकिन वह अगली 5 गेंद में कुछ खास नहीं कर पाए और सिर्फ दो रन ही बना पाए।

शाहीन अफरीदी 18वां ओवर लेकर आए। उनके इस ओवर में जेसन होल्डर ने एक छक्का लगाया। इस ओवर से वेस्टइंडीज के खाते में 12 रन बनाए। हारिफ रऊफ 19वां ओवर लेकर आए। उनके ओवर से वेस्टइंडीज के खाते में 19 रन बनाए। जेसल होल्डर ने दो और शमार जोसेफ ने एक छक्का लगाया।

सैम अयूब बने प्लेयर ऑफ द मैच

फहीम अशरफ 20वां ओवर लेकर आए। वेस्टइंडीज को जीत के लिए 33 रन बनाने थे। शुरुआती 2 गेंदें वाइड रहीं। अगली गेंद पर जेसन होल्डर ने छक्का जड़ दिया। हालांकि, दूसरी, तीसरी और चौथी गेंद से वेस्टइंडीज के खाते में कुल एक रन ही आ पाया। शमार जोसेफ ने पांचवीं गेंद पर चौका लगाया। जेसन होल्डर ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

इसी के साथ ही पाकिस्तान ने मैच अपने नाम कर लिया। सैम अयूब प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। उन्होंने 2 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट भी लिए। उनके अलावा मोहम्मद नवाज ने 23 रन देकर 3 विकेट झटके। शाहीन अफरीदी और सूफियान मुकीम भी 1-1 विकेट लेने में सफल रहे।