World Cup Qualifiers 2023: आईसीसी मेन्स वर्ल्ड कप क्वालिफायर्स 2023 के नौवें मैच में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शाई होप और निकोलस पूरन ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया और अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाने का काम किया। नेपाल के खिलाफ वेस्टइंडीज की टीम ने 9 रन पर दो विकेट गंवा दिए थे और फिर टीम का तीसरा विकेट भी 55 रन के स्कोर पर गिर गया, लेकिन इसके बाद होप और पूरन ने टीम की पारी को बखूबी संभाला और अच्छी बल्लेबाजी की।
शाई होप के वनडे क्रिकेट करियर का यह 15वां शतक रहा तो वहीं निकोलस पूरन ने अपने वनडे करियर का दूसरा शतक लगाने में सफलता हासिल की। इस मैच में शाई होप ने 107 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया जबकि पूरन ने 81 गेंदों पर चौका लगाते हुए अपने वनडे करियर का दूसरा शतक लगाया। शाई होप ने भी तेज खेलते हुए शतक लगाया, लेकिन पूरन की पारी उनसे भी ज्यादा तेज रही और उन्होंने शतक को 81 गेंदों पर ही पूरा कर लिया।
शाई होप ने अपने 100 रन पूरे करने के दौरान 2 छक्के और 7 चौके लगाए तो वहीं पूरन ने अपनी शतकीय पारी के दौरान 4 छक्के और 9 चौके लगाए। पूरन ने और साई होप दोनों ने पहली बार नेपाल के खिलाफ वनडे क्रिकेट में शतक लगाने की उपलब्धि अपने नाम की। साई होप इस बेहतरीन पारी से पहले आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जाइंट्स की तरफ से खेल रहे थे और इस टीम के मेंटर गौतम गंभीर थे। होप ने इस सीजन में आईपीएल में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और एक बार फिर से नेपाल के खिलाफ वनडे में भी उनका बेहरतीन प्रदर्शन देखने को मिला।
81 गेंदों पर शतक ठोककर पूरन नेपाल के खिलाफ वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने और इसी मैच में अपने साथी खिलाड़ी साई होप को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने 107 गेंदों पर इस टीम के खिलाफ शतक लगाया था। पूरन ने इस मैच में 94 गेंदों का सामना करते हुए 4 छक्के और 10 चौकों की मदद से 115 रन की बेहतरीन पारी खेली। पूरन ने होप के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए नेपाल के खिलाफ 216 रन की मजबूत साझेदारी भी की।
