इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम ने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। श्रीलंका के टी20 सीरीज में उपलब्ध नहीं रहने वाले निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमायर, आंद्रे रसेल और अकील होसेन को 9 नवंबर से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाले पहले दो टी20 के लिए वेस्टइंडीज टीम में चुना गया है। तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ की जगह मैथ्यू फोर्ड को चुना गया है। जोसेफ पर 2 मैच का बैन लगा है।

चार सीनियर खिलाड़ियों की वापसी के परिणामस्वरूप फेबियन एलन, एलिक एथनाज, आंद्रे फ्लेचर और शमर स्प्रिंगर की चौकड़ी टीम से बाहर हो गई। इस बीच इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान फील्ड सेटिंग से नाखुश वनडे कप्तान शाई होप के प्रति असंतोष दिखाने के बाद जोसेफ को दो मैचों का निलंबन झेलना पड़ा।

फोर्ड का शानदार प्रदर्शन

जोसेफ एक ओवर पूरा करने के बाद मैदान से बाहर चले गए थे, लेकिन कुछ ही देर में वापस लौट आए। जोसेफ की जगह लेने वाले फोर्ड ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में 16.38 की औसत से आठ विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था। बल्लेबाजी इकाई में शाई होप, पूरन, हेटमायर, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस और कप्तान रोवमैन पॉवेल शामिल हैं।

बुमराह को क्यों दिया आराम? रैंक टर्नर पर भी सवाल; BCCI ने रोहित, गंभीर और अगरकर की 6 घंटे ली क्लास

ऑलराउंडर और गेंदबाज

इसके अलावा ऑलराउंडर रसेल, रोस्टन चेस, रोमारियो शेफर्ड और शेरफेन रदरफोर्ड बल्लेबाजी इकाई और मजबूत होगी। तेज गेंदबाजी इकाई में शमर जोसेफ, टेरेंस हिंड्स और फोर्ड शामिल हैं, जबकि होसेन और गुडाकेश मोटी टीम में स्पिनर हैं।

वेस्टइंडीज की टीम

रोवमैन पॉवेल (कप्तान), रोस्टन चेज, मैथ्यू फोर्ड, शिम्रोन हेटमायर, टेरेंस हिंड्स, शाई होप, अकील होसेन, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, गुडाकेश मोती, निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड।