वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर खिलाड़ी आंद्रे रसेल ने 2 साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करते हुए पहले ही मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया। गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन किया। 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके अलावा 14 गेंद पर 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 29 रन बनाए। इस प्रदर्शन के बदौलत उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद रसेल ने खुलासा किया कि वेस्टइंडीज की टी20 टीम में नाम आने बाद से वह प्लेयर ऑफ द मैच बनने का सपना देख रहे थे। उनका यह सपना सच भी हो गया। वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में 4 विकेट से हराया। सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। इससे पहले कैरेबियाई टीम 2-1 से वनडे सीरीज जीती थी।

आंद्रे रसेल ने सपने के बारे मे बताया

आंद्र रसेल ने प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद कहा, ” जिंदगी बहुत मजेदार है। जब मुझे दो सप्ताह पहले टीम में चुना गया तो मैं एमओएम अवार्ड (Player of the Match) पाने का सपना देख रहा था। मुझे नहीं पता था कि ऐसा हो जाएगा। सीपीएल सीजन के बाद से विकेट अप-डाउन वाला रहा है।”

आंद्रे रसेल ने बैटिंग को लेकर क्या कहा?

आंद्रे रसेल ने इंग्लैंड की बल्लेबाजी को लेकर कहा, “आपको ज्यादा से ज्यादा कटर फेंकनी होती है। पारी की शुरुआत में जब पेस था तब रन बने। हमने बाद में बहुत अच्छी गेंदबाजी की। कप्तान रोवमैन पॉवेल के साथ बल्लेबाजी को लेकर कहा, “आखिर में बल्लेबाजी करनी थी। हम दोनों के पास ताकत है। हम जानते थे कि अगर हमने अंत तक बल्लेबाजी की तो हम मैच खत्म कर सकते हैं।”