इंग्लैंड ने 5 मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मैच में वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हरा दिया। जोस बटलर की अगुआई वाली टीम के लिए यह मैच करो या मरो की स्थिति वाला था। मैच हारने पर टीम सीरीज भी हार जाती, लेकिन फिल साल्ट के बेहतरीन शतक और हैरी ब्रूक की विस्फोटक बल्लेबाजी की मदद से टीम ने 223 रन का टारगेट चेज कर लिया।

टी20 क्रिकेट में इंग्लैंड का यह दूसरा सबसे बड़ा टारगेट चेज था। इंग्लैंड को आखिरी ओवर में 21 रन चाहिए थे। हैरी ब्रूक 2 गेंद पर 7 और फिल साल्ट 56 गेंद पर नाबाद 109 रन बनाकर खेल रहे थे। आंद्रे रसेल के इस ओवर में ब्रूक ने 5 गेंदों पर 24 रन ठोक दिए। इस दौरान उन्होंने 1 चौका और 3 छक्के लगाए। पहले मैच में प्लेयर ऑफ द मैच रहे रसेल ने 3.5 ओवर में 50 रन लुटा दिए।

वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी

ग्रेनेडा में खेले गए तीसरे टी20 की बात करें तो वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 222 रन बनाए। निकोल्स पूरन ने 45 गेंद पर 82 रन बनाए। कप्तान रोवमैन पॉवेल ने 39 बनाए। शरफेन रदरफोर्ड ने 29 और साई होप ने 26 रन बनाए। आंद्रे रसेल 5 गेंद पर 8 और जेसन होल्डर 5 गेंद पर 18 रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड के लिए आदिल रसीद और सैम करन ने 2-2 विकेट लिए। मोईन अली और रीस टॉप्ले को 1-1 विकेट मिला।

इंग्लैंड की बल्लेबाजी

इंग्लैंड की टीम की ओर से फिल साल्ट ने 56 गेंद पर नाबाद 109 रन बनाए। 9 छक्के और 4 चौके लगाए। इसके अलावा कप्तान जोस बटलर ने 34 गेंद पर 51 रन बनाए। हैरी ब्रूक ने सिर्फ 7 गेंद पर 31 रन की पारी खेली। लियाम लिविंग्स्टोन ने 18 गेंद पर 30 रन बनाए। विल जैक्स 1 रन बनाकर आउट हुए। वेस्टइंडीज के लिए जेसन होल्डर, आंद्रे रसेल और गुणाकेश मोती ने 1-1 विकेट लिए। चौथा टी20 19 दिसंबर को त्रिनिदाद में खेला जाएगा।