बांग्लादेश ने शुक्रवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 में 80 रन से जीत हासिल की। इसके साथ ही बांग्लादेश पहली बार वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप करने में कामयाब रही। दोनों के बीच टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबरी पर रही थी। इसके बाद वेस्टइंडीज ने वनडे सीरीज 3-0 से अपने नाम की थी। बांग्लादेश ने टी20 सीरीज में क्लीन करके हिसाब बराबर कर दिया।
सेंट विंसेंट में खेले गए तीसरे टी20 में जेकर अली की तूफानी पारी के अलावा मेहदी हसन की शानदार गेंदबाजी ने भी वेस्टइंडीज को परेशान किया।
बांग्लादेश ने मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले विकेट के लिए लिटन दास और परवेज हुसैन ने 44 रन की साझेदारी की। लिटन दास 14 रन बनाकर रोमारियो शेफर्ड का शिकार बने। परवेज हुसैन ने लिटन के बाद तनजित हुसैन के साथ साझेदारी की कोशिश की लेकिन कुल स्कोर में 10 रन जोड़कर ही अल्जारी जोसेफ की गेंद पर आउट हो गए।
आखिर में मेहदी हसन मिराज और जाकेर अली ने साझेदारी की कोशिश की। जाकेर ने 41 गेंदों में 72 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने छह छक्के और तीन चौके लगाए। वह नाबाद रहे। मेहदी हसन ने 29 रनों का अहम रोल निभाया। तनजिम हसन शाकिब 17 रन बनाकर आउट हुए।
यह ब्रेकिंग न्यूज है। अधिक जानकारी के लिए जुड़े रहें…