West Indies vs Bangladesh, 3rd ODI: तमीम इकबाल की अगुआई वाली बांग्लादेश की टीम ने 17 जुलाई 2022 को वेस्टइंडीज में इतिहास रचा। बांग्लादेश ने पहली बार लगातार 4 वनडे मुकाबलों में जीत हासिल की। इसके साथ ही उसने 3 मैच की वनडे सीरीज में निकोसल पूरन की अगुआई वाली वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ कर दिया। बांग्लादेश ने तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हराया। गुयाना के प्रॉविडेंस स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 48.4 ओवर में 178 रन पर ऑलआउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने 48.3 ओवर में 6 विकेट पर 179 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। बांग्लादेश ने सीरीज का पहला वनडे 6 विकेट और दूसरा 9 विकेट से जीता था।

बांग्लादेश ने इस सीरीज से पहले वेस्टइंडीज में आखिरी वनडे मैच 28 जुलाई 2018 को खेला था, जिसमें उसने 18 रन से जीत हासिल की थी। उसने तब 3 वनडे मैच की सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी। बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज में अब तक 5 द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेली हैं। इसमें उसने तीन अपने नाम की हैं। वेस्टइंडीज की टीम 2014 से बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू मैदान पर वनडे सीरीज नहीं जीत पाई है।

बांग्लादेश की इस जीत में उसके बाएं हाथ के स्पिनर तैजुल इस्लाम ने भी अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 10 ओवर में 2 मेडन फेंकते हुए 28 रन देकर 5 विकेट लिए। तैजुल इस्लाम वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी (बेस्ट बॉलिंग इन इनिंग) करने के मामले में बांग्लादेश के चौथे सबसे सफल गेंदबाज बने।

इस मामले में बांग्लादेश की ओर से मशरफे मुर्तजा (6/26) पहले, रूबेल हुसैन (6/26) दूसरे और मुस्तफिजुर रहमान (6/43) तीसरे नंबर पर हैं। बांग्लादेश के कप्तान तमीम इकबाल प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए। तैजुल इस्लाम प्लेयर ऑफ द मैच बने।

बांग्लादेश की ओर से तैजुल इस्लाम के अलावा नासुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान ने 2-2 विकेट लिए। मोसादेक हुसैन भी एक विकेट लेने में सफल रहे। वेस्टइंडीज की ओर से गुडाकेश मोती ने 10 ओवर में 23 रन देकर 4 विकेट लिए। उनके अलावा अल्जारी जोसेफ और निकोसल पूरन ने एक-एक विकेट लिए।