West Indies (WI) vs Bangladesh (BAN) 2nd ODI Live Score Streaming: वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला मंगलवार को खेला जाना है। वेस्टइंडीज ने सीरीज के पहले मैच जीत हासिल करके 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। शेरफेन रदरफोर्ड की 80 गेंदों में 113 रन की तूफानी पारी की मदद से वेस्टइंडीज ने पहले वनडे मैच में 14 गेंद शेष रहते हुए पांच विकेट से हराया था।

रदरफोर्ड ने 47वें ओवर में सौम्य सरकार की गेंद पर नाहिद राणा को कैच थमाने से पहले अपनी पारी में आठ छक्के और सात चौके लगाए। वेस्टइंडीज ने उनकी इस पारी की मदद से 295 रन का लक्ष्य 47.4 ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल कर दिया। 11 मैच बाद वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को वनडे मैच में मात दी।

वेस्टइंडीज और बांग्लादेश मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स

वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच दूसरा वनडे मुकाबला कब खेला जाएगा?
वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच दूसरा वनडे मंगलवार (10 दिसंबर 2024) को खेला जाएगा।

वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच दूसरा वनडे मुकाबला कहां खेला जाएगा?
वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच दूसरा वनडे मुकाबला सेंट किट्स के वॉर्नर पार्क में खेला जाएगा।

वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच दूसरा वनडे मैच मुकाबला कितने बजे खेला जाएगा?
वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच दूसरा वनडे मैच भारतीय समयानुसार 7 PM बजे शुरू होगा। इसका टॉस शाम 6:30 PM पर होगा।

वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच दूसरे वनडे मैच को टीवी पर कहां देख सकते हैं?
वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच दूसरे वनडे मैच का भारत में प्रसारण नहीं किया जाएगा।

वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच दूसरे वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच दूसरे वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड और वेबसाइट पर की जाएगी।

बांग्लादेश और वेस्टइंडीज की टीमें

बांग्लादेश टीम: तंजीद हसन, सौम्या सरकार, लिट्टन दास, मेहदी हसन मिराज (कप्तान), अफीफ हुसैन, महमुदुल्लाह, जेकर अली (विकेटकीपर), रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, नाहिद राणा, नसुम अहमद, हसन महमूद, शोरफुल इस्लाम, परवेज़ हुसैन इमोन

वेस्टइंडीज टीम: ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, कीसी कार्टी, शे होप (विकेटकीपर/कप्तान), शरफेन रदरफोर्ड, जस्टिन ग्रीव्स, रोस्टन चेज़, रोमारियो शेफर्ड, गुडाकेश मोटी, अल्ज़ारी जोसेफ, जेडन सील्स, मार्क्विनो मिंडले, अमीर जांगू, एलिक अथानाज़े , जेदिया ब्लेड्स