वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल बुधवार (16जुलाई) को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने वाले हैं। रसेल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में चुना गया है। वह इस सीरीज में अपने घरेलू मैदान पर आखिरी मैच खेलेंगे।
ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार आंद्रे रसेल अपना फेयरवेल मैच घरेलू मैदान जमैका के सबीना पार्क में खेलेंगे। सीरीज के शुरुआती दो मैच यहीं 20 और 22 जुलाई को खेले जाएंगे। रसेल 2019 से इंटरनेशनल क्रिकेट में केवल टी20 खेले हैं और वर्तमान में 84 मैच खेल चुके हैं।
रसेल ने अगले टी20 विश्व कप से सात महीने पहले संन्यास का ऐलान किया है। फरवरी 2026 में भारत और श्रीलंका में टी20 विश्व कप होगा।
निकोलस पूरन के बाद रसेल दो महीने से भी कम समय में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले वेस्टइंडीज के दूसरे हाई-प्रोफाइल खिलाड़ी होंगे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम का ऐलान
वेस्टइंडीज की वर्ल्ड चैंपियन टीम का हिस्सा रहे
वेस्टइंडीज टीम 2012 और 2016 में टी20 विश्व कप जीती थी। रसेल दोनों टीमों के हिस्सा थे। 2016 के फाइनल उन्होंने नई गेंद से कोलकाता में दूसरे ओवर में एलेक्स हेल्स को आउट किया था।
आंद्रे रसेल का टी20 करियर
आंद्रे रसेल ने वेस्टइंडीज के लिए टी20 में 84 मैच की 73 पारियों में 22 के औसत 1078 रन बनाए। उनके नाम 3 अर्धशतक हैं। 71 उनका सर्वोच्च स्कोर है। 63 चौके और 90 छक्के लगाए हैं। 163.08 का स्ट्राइक रेट है। गेंदबाजी की बात करें तो 84 मैच की 73 पारियों में 30.59 के औसत से 61 विकेट लिए हैं।
आंद्रे रसेल का वनडे और टेस्ट करियर
आंद्रे रसेल ने वनडे में 56 मैच की 47 पारियों में 1034 रन बनाए। इसमें 4 अर्धशतक शामिल हैं। नाबाद 92 उनका सर्वोच्च स्कोर है। 56 मैच की 55 पारी में 70 विकेट लिए। 1 टेस्ट में उन्होंने 2 रन बनाए और 1 विकेट लिए। रसेल ने टेस्ट नवंबर 2010 में श्रीलंका के खिलाफ गॉले में खेला था।