भारतीय उप-कप्तान स्मृति मंधाना के लिए साल खास रहा है। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से टीम इंडिया को कई जीत दिलाई। इस साल उनके बल्ले से जमकर रन निकले हैं। हालांकि सोशल मीडिया पर इस समय स्मृति मंधाना के लिए इंसाफ की मांग हो रही है। भारतीय फैंस आईसीसी पर नाइंसाफी का आरोप लगा रहे हैं।
आईसीसी ने किया ने अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन का ऐलान
आईसीसी ने कुछ समय पहले इस साल के आईसीसी अवॉर्ड्स का ऐलान किया है। महिला क्रिकेटर ऑफ द इयर के लिए ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड, साउथ अफ्रीका की लॉरा वॉलवाट, न्यूजीलैंड की अमेलिया कर और श्रीलंका के चमारी अट्टापट्टू को नॉमिनेट किया है। इन नामों में स्मृति मंधाना के नाम की गैरमौजूदगी से फैंस नाराज है। हालांकि स्मृति को आईसीसी वनडे क्रिकेटर ऑफ द इयर के लिए नॉमिनेट किया गया है।
फैंस ने आईसीसी से किया सवाल
फैंस ने सोशल मीडिया पर सवाल किया कि आखिर स्मृति मंधाना को इस साल क्रिकेटर ऑफ द इयर के लिए नॉमिनेट क्यों नहीं गया है। कई यूजर्स ने हैरानी जताई है कि स्मृति मंधाना का नाम वहां क्यों नहीं है। कुछ यूजर्स ने मंधाना के साल के रिकॉर्ड्स शेयर करके आईसीसी से सवाल किया कि मंधाना को नॉमिनेट क्यों नहीं गया है।
स्मृति मंधाना का प्रदर्शन
स्मृति मंधाना इस साल महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी है। उन्होंने वनडे और टी20 में दोनों में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। मंधाना ने वनडे में 13 पारियों में 57.46 के औसत स 747 रन बनाए हैं। इसमें चार शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं। वहीं अगर टी20 की बात करें तो मंधाना ने 42.38 के औसत से 763 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 8 अर्धशतक लगाए हैं। वह एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी भी हैं। इस साल उन्होंने 1659 रन बनाए हैं।
नोट- क्रिकेट में इस साल के कई ऐसे पल रहे जिनके वीडियो काफी वायरल हुए। यहां क्लिक करके देखें वीडियो।