Virat Kohli vs Rohit Sharma: भारतीय रेसलर संग्राम सिंह ने विराट कोहली नहीं बल्कि रोहित शर्मा को अपना फेवरेट भारतीय बल्लेबाज बताया है। संग्राम सिंह ने इसका कारण भी बताया कि वो आखिर विराट कोहली नहीं बल्कि रोहित शर्मा को अपना फेवरेट बल्लेबाज क्यों मानते हैं। वहीं फिटनेस के मामले में उन्होंने रोहित नहीं बल्कि विराट कोहली को चुना। संग्राम सिंह के मुताबिक रोहित शर्मा का जो सेल्फलेस स्टाइल है यानी उनकी निस्वार्थ शैली ने ही उन्हें इतना बेहतरीन बल्लेबाज बनाया है।

रोहित हैं विराट से बेहतर खिलाड़ी

संग्राम सिंह ने हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की भी तारीफ की, जिन्होंने पिछले कुछ साल में काफी जबरदस्त प्रगति की है। रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह तीनों खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर आने वाले हैं। संग्राम सिंह ने स्पोर्ट्स यारी पर बात करते हुए रोहित शर्मा को विराट कोहली से बेहतर खिलाड़ी बताया। उन्होंने बल्लेबाजी के दौरान रोहित शर्मा के विनम्र स्वभाव और निस्वार्थ रवैये की खूब तारीफ की। हालांकि संग्राम सिंह ने ये माना कि विराट कोहली की फिटनेस रोहित शर्मा से बेहतर है। संग्राम के मुताबिक रोहित जब फॉर्म में होते हैं तो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त कर सकते हैं।

विराट की फिटनेस है रोहित से बेहतर

संग्राम ने कहा कि विराट कोहली इसलिए पसंद हैं क्योंकि वह बहुत फिट हैं और मुझे रोहित शर्मा इसलिए पसंद हैं क्योंकि वह बहुत अच्छे इंसान हैं और बहुत बड़े खिलाड़ी हैं। मैंने रोहित शर्मा जैसा खिलाड़ी बहुत कम देखा है। मैंने विश्व कप के दौरान कुछ मैच देखे हैं क्योंकि मैं विश्व कप के मैचों को फॉलो करता हूं, चाहे वह कोई भी मैच हो। उन्होंने कहा कि मैंने टी-20 विश्व कप (2024) और वनडे विश्व कप (2023) को भी फॉलो किया है और मैं अन्य चीजों को फॉलो नहीं करता। जब रोहित शर्मा खेलते हैं तो ऐसा लगता है कि दूसरी टीम उनके सामने छोटी है। इसलिए मैं उन्हें काफी पसंद करता हूं। रोहित बतौर बल्लेबाज बड़े खिलाड़ी हैं लेकिन विराट की फिटनेस बेहतर है।

बुमराह हैं वर्ल्ड के बेस्ट गेंदबाज

संग्राम सिंह ने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बनने के लिए जसप्रीत बुमराह की भी प्रशंसा की। उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और जसप्रीत बुमराह को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज चुना। उन्होंने कहा कि मुझे बुमराह पसंद हैं क्योंकि वो एक छोटी सी जगह से आए और दुनिया के सबसे महान गेंदबाज बनने के लिए उन्होंने बहुत मेहनत की है। हम किसी को जज नहीं कर सकते। मैं हमेशा सभी की सकारात्मक शैली देखता हूं और उनके संघर्ष को देखता हूं। बुमराह का संघर्ष लोगों को प्रेरणा देने वाला है।