टीम इंडिया के सीनियर स्पिनर आर अश्विन को वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सिर्फ एक लीग मैच में खेलने का मौका मिला था। अब उन्हें इस टूर्नामेंट में सिर्फ एक मैच में ही खेलने का मौका क्यों मिला इसके पीछे के कारण का उन्होंने खुलासा किया। अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उनकी इस वर्ल्ड कप की यात्रा उनके घरेलू मैदान एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेलने के साथ समाप्त हो जाएगी।

हार्दिंक पांड्या की चोट से बदला टीम का संयोजन

आर अश्विन ने खुलासा किया कि उन्हें धर्मशाला में न्यूजीलैंड के खिलाफ लीग मैच में टीम इंडिया में वापसी करनी थी, लेकिन हार्दिक पांड्या की चोट की वजह से भारतीय टीम का संयोजन बदल गया। उन्होंने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि चेन्नई में एक मैच खेलने के बाद वर्ल्ड कप में मेरी यात्रा समाप्त हो जाएगी क्योंकि मैं अच्छी लय में था और अच्छी गेंदबाजी कर रहा था।

आर अश्विन ने अच्छी और मनोरंजक क्रिकेट खेलने के लिए भारतीय टीम की सराहना की और कहा कि रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ ने इस वर्ल्ड कप से पहले सारी योजना बनाई थी और उनकी रणनीति काफी मजबूत थी और इस वर्ल्ड कप में हमें रोमांचक क्रिकेट खेलने का मौका मिला। आपको बता दें कि अश्विन को सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लीग मैच में खेलने का मौका मिला था जिसमें उन्होंने एक विकेट लिए थे।

इस वर्ल्ड कप के फाइनल में ऐसी उम्मीद थी कि पिच धीमी होने के बाद आर अश्विन को फाइनल में खेलने का मौका मिलेगा, लेकिन टीम इंडिया ने अपनी विनिंग कांबिनेश से छेड़छाड़ करना उचित नहीं समाझा और फाइनल में उसी टीम के साथ उतरी जिसके साथ इस टीम को लगातार जीत मिल रही थी। इस वर्ल्ड कप में भारत ने फाइनल से पहले अपने सभी 10 मैच लगातार जीते थे, लेकिन टीम आखिरी बाधा पार करने में नाकाम रही और कंगारू टीम से उसे 6 विकेट से हार मिली। फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की जीत के हीरो ट्रेविस हेड रहे थे जिन्होंने भारतीय टीम के खिलाफ तूफानी शतक लगाया था।