Ind vs Aus: भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नवंबर में जाएगी जहां बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत दोनों देशों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस टेस्ट सीरीज के शुरू होने में काफी वक्त है, लेकिन इसे लेकर अभी से ही काफी जोर-शोर से चर्चा हो रही है।

इस टेस्ट सीरीज को लेकर ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लियोन भी काफी उत्साहित हैं और उन्होंने अभी से ऐलान कर दिया है कि भारतीय युवा ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल उनकी टीम के गेंदबाजों के लिए सबसे बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं। लियोन का मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ यशस्वी ने जो कमाल किया था उसे देखने के बाद वो उन्हें गेंदबाजी करने को लेकर बेताब हैं। आइए आपको बताते हैं कि आखिर यशस्वी ने इंग्लैंड के खिलाफ ऐसा क्या किया था कि लियोन अभी से ही उन्हें लेकर परेशान हैं।

यशस्वी ने इंग्लैंड के खिलाफ बनाए थे 5 मैचों में 712 रन

इंग्लैंड की टीम ने साल 2024 की शुरुआत में भारत का दौरा किया था और टीम इंडिया व इंग्लिश टीम के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी। इस टेस्ट सीरीज में यशस्वी जायसवाल अपने प्राइम फॉर्म में दिखे थे और उन्होंने 5 मैचों की 9 पारियों में 712 रन बनाए थे। इस टेस्ट सीरीज में उनका औसत 89.00 था और इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 3 अर्धशतकीय पारियां खेली थी। यशस्वी ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने टेस्ट क्रिकेट करियर की सबसे बड़ी नाबाद 214 रन की पारी भी खेली थी।

यशस्वी को लेकर लियोन ने कहा था कि इंग्लैंड के खिलाफ उनकी बल्लेबाजी को मैंने देखा था और इसके बाद मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया में वो भारत की तरफ से हमारे लिए सबसे चैलेंजिंग बल्लेबाज होंगे और मैं उन्हें गेंदबाजी करने को लेकर काफी बेताब हूं। आपको बता दें कि यशस्वी जायसवाल ने अब तक भारत के लिए 9 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 68.53 की औसत के साथ 1028 रन बनाए हैं जिसमें 3 शतक भी शामिल है।