आईपीएल 2024 के दौरान अपनी गति से चर्चा में आने वाले भारतीय तेज गेंदबाज मयंक यादव को आईपीएल 2025 के लिए लखनऊ सुपर जाइंट्स ने रिटेन किया। मयंक ने आईपीएल 2024 में पंजाब के खिलाफ डेब्यू किया था और 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट लिए। विकेट से ज्यादा चर्चा उनकी गति की हुई और इस साल उन्होंने भारत के लिए टी20 प्रारूप में डेब्यू भी किया। मयंक यादव नियमित रूप से 150 की रफ्तार से गेंद फेंकने की ताकत रखते हैं।

मयंक को लखनऊ ने 11 करोड़ में किया रिटेन

मयंक यादव ने आईपीएल 2024 में सिर्फ 4 मैच खेले थे और फिर बाहर हो गए थे। इसके तुरंत बाद उन्होंने बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिपोर्ट की और पूरी तरह से फिट होने के लिए लगभग छह महीने वहां बिताए। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के जरिए टी20आई में डेब्यू किया और 2 मैचों में 3 विकेट लिए और फिर चोटिल हो गए। फिलहाल मयंक चोटिल हैं और अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं।

फिटनेस संबंधी चिंताओं के बावजूद लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस तेज गेंदबाज को 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया। वह उनकी तीसरी पसंद थे क्योंकि योजना मयंक के इर्द-गिर्द पूरा गेंदबाजी आक्रमण बनाने की है। इस तरह के जोखिम भरे रिटेंशन के पीछे के कारण के बारे में बात करते हुए लखनऊ टीम के सह-मालिक शाश्वत गोयनका ने बताया कि हमें उनके चोट को लेकर कोई चिंता नहीं है और ये कोई कारण नहीं है। हमारे लिए अहम ये है कि उनके रहने से टीम में क्या फर्क पड़ता है।

गोयनका ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा कि जिस तरह से आप इसे देखते हैं, जब कोई खिलाड़ी मैच खेल रहा होता है, तो क्या वह जीत में योगदान दे पाता है? मुझे लगता है कि मयंक इस योजना में पूरी तरह से फिट बैठता है। उसने पिछले सीजन में चार मैच खेले और सात विकेट लिए। यह अपने आप में व्यक्ति की क्षमता को दर्शाता है। अगर आप इसी तरह की पृष्ठभूमि वाले अन्य खिलाड़ियों को देखें, तो जब उन्होंने शुरुआत की, तो वे भी चोटिल थे और उन्हें अपनी फिटनेस पर काम करना पड़ा।