भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का 5वां मैच धर्मशाला में खेला जा रहा है। इस टेस्ट सीरीज को पहले ही इंग्लैंड की टीम 3-1 से गंवा चुकी है और पांचवें टेस्ट मैच में भी इस टीम की स्थिति ठीक नहीं है और बेन स्टोक्स की टीम बैकफुट पर पूरी तरह से नजर आ रही है। इस टेस्ट मैच की पहली पारी में इंग्लैंड की टीम रोहित शर्मा की टीम के सामने 218 रन पर आउट हो गई थी और अब दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने इस मैच में पहली पारी में 8 विकेट पर 473 रन बना लिए थे और टीम इंडिया ने 255 रन की बढ़त ले ली थी।

बेन स्टोक्स की आक्रमक कप्तानी की वजह से हारा इंग्लैंड

इस टेस्ट सीरीज को गंवा चुकी इंग्लैंड की टीम के बारे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने बात की और मेहमान टीम की हर के लिए बेन स्टोक्स की आक्रामक कप्तानी को जिम्मेदार ठहराया। बिन्नी के मुताबिक बेन स्टोक्स और उनकी टीम के बल्लेबाजों को बल्लेबाजी के लिए चुनौतीपूर्ण भारतीय पिच पर स्पिनरों पर आक्रामक रवैया अपनाने और उन पर आक्रमण करने के फैसले का खमियाजा भुगतना पड़ा है।

रोजर बिन्नी ने एनटीवी स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा कि इंग्लैंड की टीम को बेन स्टोक्स की वजह से हार मिली। अपनी कप्तानी में वह अधिक आक्रामक रहे और मुझे लगता है कि इस टीम की हार की वजह सबसे बड़ी वजह रही। इतना आक्रामक होना और मुश्किल समय में स्पिनरों का सामना करने के बजाए उनके खिलाफ आक्रामक रवैया अपनाना उनके हक में नहीं रहा। यही नहीं उन्होंने परिस्थिति के मुताबिक नहीं खेला और हमेशा बड़े स्कोर बनाने के हक में नजर आए।

रोहित की कप्तानी के बारे में बात करते हुए रोजर बिन्नी ने कहा कि उन्होंने बहुत की चतुरता के साथ कप्तानी की और उन्हें पता था कि वह क्या करना चाहते हैं और उन्होंने अपने गेंदबाजों से वैसा ही करवाया। इंग्लैंड ने हैदराबाद में पहले टेस्ट में शानदार वापसी की और पहली पारी में 190 रनों की बढ़त हासिल करने के बाद भी मैच जीत लिया। हालाँकि उसके बाद उन्हें लगातार तीन हार का सामना करना पड़ा। बिन्नी ने कहा कि मेहमान टीम ने अपने तौर-तरीके नहीं बदले और क्रिकेट के आक्रामक ब्रांड पर कायम रहे, लेकिन रोहित ने हैदराबाद टेस्ट के बाद वास्तव में धैर्य दिखाया और इसका भारत को भरपूर फायदा मिला।