Adam Zampa Mankding: एडम जंपा (Adam Zampa) ने मंगलवार को बिग बैश लीग (Big Bash League) में मेलबर्न स्टार्स बनाम मेलबर्न रेनेगेड्स (Melbourne Stars vs Melbourne Renegades) मैच के दौरान ने टॉम रोजर्स को मांकड (Mankad) यानी नॉन-स्ट्राइकर एंड पर रन आउट कर दिया। मैदानी अंपायर ने थर्ड अंपायर की तरफ रुख किया और बल्लेबाज को नॉट आउट करार दिया गया। यह घटना रेनेगेड्स की पारी की आखिरी गेंद की है।

एडम जंपा से क्या गलती हुई

सवाल ये है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि टॉम रोजर्स को नॉट आउट दिया गया। एडम जंपा से क्या गलती हुई। उन्होंने रन आउट करने से पहले हाथ पूरा घुमा लिया था। यानी उन्होंने गेंदबाजी एक्शन पूरा कर लिया था, लेकिन गेंद नहीं डाली और बल्लेबाज के क्रीज से बाहर निकलने पर रन आउट कर दिया। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के नियम के अनुसार हाथ घुमाने से पहले ही गेंदबाज रन आउट कर सकता है। क्रिकेट का नियम बनाने वाली संस्था मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने ट्वीट करके इसके बारे में समझाया है।

एडम जंपा ने 18 रन देकर झटके 4 विकेट

एडम जंपा ने गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 4 ओवर में 18 रन देकर 1 विकेट लिया। मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम ने 7 विकेट पर 141 रन बनाए। ट्रेंट बोल्ट ने मेलबर्न स्टार्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए उन्होंने 23 रन देकर 2 विकेट लिए। मेलबर्न रेनेगेड्स की ओर से मार्टिन गुप्टिल, शॉन मार्श और मैकेनजी हार्वी ने 32-32 रन बनाए।

टॉम रोजर्स ने लिए 5 विकेट

142 रन के टारगेट के जवाब में मेलबर्न स्टार्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 108 रन ही बना पाई। निक लारकिन ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाए। हिल्टन कार्टराइट ने 20 रन बनाए। टॉम रोजर्स ने मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए 16 रन देकर 5 विकेट लिए। वहीं मुजीब उर रहमान ने सिर्फ 7 रन देकर 2 विकेट लिए।