Bangladesh vs New Zealand: मशहूर शायर मिर्जा गालिब ने लिखा- ‘निकलना खुल्‍द से आदम का सुनते आए हैं लेकिन, बड़े बेआबरू होकर तेरे कूचे से हम निकले।’ इसका अर्थ है कि खुदा ने नाराज होकर आदम (मनुष्य) को जन्नत से निकाल दिया, इसलिए उसे जमीन पर आना पड़ा। उसी तरह शायर को उनकी महबूबा ने बेआबरू करके निकाल दिया। जन्‍नत में खुदा ने आदम को बाहर निकाला और यहां गालिब को महबूबा ने बेआबरू करके निकाला।

मिर्जा गालिब साहब ने कलम के जरिये बहुत ईमानदारी से अपनी बात कही। उनकी यह शायरी मिसाल बन गई। आजकल कुछ ऐसी ही हालत पाकिस्तान क्रिकेट टीम की है। पाकिस्तान भले ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मेजबान है, लेकिन टूर्नामेंट में उसकी उम्मीदें दूसरी टीमों की जीत पर निर्भर थीं। हालांकि, सोमवार रात वे उम्मीदें भी टूट गईं।

पाकिस्तान का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 19 फरवरी को सफर शुरू हुआ और 24 फरवरी को न्यूजीलैंड से बांग्लादेश के हारते ही समाप्त हो गया। मतलब मेजबान पाकिस्तान की चैंपियंस ट्रॉफी में अब हालत बिल्कुल ‘बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना’ जैसी हो गई है। पाकिस्तानी प्रशंसकों के सामने अब अपनी क्रिकेट टीम की लानत-मलानत करने और दूसरे देशों की टीमों की हौसलाअफजाई को छोड़कर कोई विकल्प नहीं बचा है।

चैंपियंस ट्रॉफी में कल यानी 24 फरवरी 2025 के मुकाबले की बात करें तो ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल के 4 विकेट के बाद रचिन रविंद्र के शतक की बदौलत न्यूजीलैंड ने ग्रुप ए बांग्लादेश को 5 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। बांग्लादेश की इस हार के साथ उसके अलावा मेजबान और गत चैंपियन पाकिस्तान भी सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गया, जबकि भारत ने अंतिम 4 में प्रवेश किया।

न्यूजीलैंड-भारत के 4-4 अंक, कीवी टीम अंक तालिका में शीर्ष पर

न्यूजीलैंड और भारत दोनों के 2-2 मैच में 2-2 जीत से 4-4 अंक हैं। न्यूजीलैंड (प्लस 0.863) हालांकि भारत (प्लस 0.647) से बेहतर नेट रनरेट के कारण शीर्ष पर है। बांग्लादेश और पाकिस्तान ने अब तक अपने दोनों मुकाबले गंवाए हैं। उनके अंकों का खाता भी नहीं खुला है। न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश के 237 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रचिन रविंद्र की 112 (105 गेंद, 12 चौके, 1 छक्का) और टॉम लैथम (55 रन, 76 गेंद, 3 चौके) के साथ उनकी चौथे विकेट की 129 रन की साझेदारी की मदद से 46.1 ओवर में 5 विकेट पर 240 रन बनाकर जीत दर्ज की।

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025, अंक तालिका (बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान मैच के नतीजे तक)

ग्रुप AमैचजीतहारटाईNRअंकNRR
न्यूजीलैंड (Q)2200040.863
भारत (Q)2200040.647
बांग्लादेश (E)202000-0.443
पाकिस्तान (E)202000-1.087
ग्रुप BमैचजीतहारटाईNRअंकNRR
साउथ अफ्रीका1100022.14
ऑस्ट्रेलिया1100020.475
इंग्लैंड101000-0.475
अफगानिस्तान101000-2.14