भारत ने मंगलवार को अंडर 19 वर्ल्ड कप में मलेशिया पर बड़ी जीत हासिल की। भारत दूसरी बार अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच 10 विकेट से जीता। भारत की इस जीत में 19 साल की वैष्णवी शर्मा का अहम रोल था। उन्होंने अपने डेब्यू मैच में गेंद से कमाल कर दिया। उन्होंने न सिर्फ हैट्रिक ली बल्कि पांच विकेट भी लिए। इस खिलाड़ी का रविंद्र जडेजा से भी कनेक्शन है।

भारत 2.5 ओवर में सिमटा

मलेशिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 31 रन बनाए। भारत ने 2.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। वैष्णवी को वेस्टइंडीज के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले मैच में मौका नहीं मिला। उन्हें मंगलवार को सोनम यादव की जगह मौका दिया गया। उन्होंने चार ओवर के स्पैल में पांच रन दिए और पांच विकेट लिए। इसमें एक मेडन ओवर भी शामिल था।

वैष्णवी शर्मा ने ली हैट्रिक

पिच से मिल रहे टर्न और उछाल का पूरा फायदा उठाते हुए वैष्णवी ने मलेशिया को एक के बाद एक झटके दिये। उन्होंने नूरिन बिन्ती रोसलान, नूर इस्मा दानिया और सिति नाजवान को लगातार तीन गेंदों पर आउट किया। उन्होंने 14वें ओवर में हैट्रिक ली जब मलेशिया का स्कोर नौ विकेट पर 30 रन हो गया।

कौन है वैष्णवी शर्मा

19 साल की वैष्णवी का जन्म ग्वालियर में हुआ था। उन्होंने पांच की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया। उन्होंने ग्वालियर की तानसेन क्रिकेट अकेडमी में ट्रेनिंग की और इस समय भी वहीं है। वह चंबल संभाग की ओर से खेलने वाली पहली क्रिकेटर हैं। साल 2022 में उन्हें जूनियर डोमेस्टिक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के लिए डालमिया अवॉर्ड दिया गया था।

वैष्णवी ने मैच के बाद कहा ,‘‘यह सपने जैसा डेब्यू हुआ है जिसमें हैट्रिक और पांच विकेट मिले। मैं भारत के सीनियर स्पिनरों राधा यादव और रविंद्र जडेजा को आदर्श मानती हूं। “मुझे पहले दिन ही बता दिया गया था कि मुझे खेलने को मिलेगा। हमारे पास बहुत सारे बाएं हाथ के खिलाड़ी हैं और हर कोई बहुत सहयोगी है।’’’