भारतीय खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी ने बीते साल से रिकॉर्ड तोड़ने का जो सिलसिला शुरू किया वह अब भी कायम है। उन्होंने मंगलवार को चेन्नई के खिलाफ अंडर 19 टेस्ट मैच में शतक लगाकर बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। सूर्यवंशी ने अपनी पारी में छक्के और चौकों की लाइन लगा दी।
ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 293 रन
भारतीय अंडर19 टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में टेस्ट मैच खेल रही है। यहां ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 293 रन बनाए। इसके बाद भारतीय टीम बल्लेबाजी करने उतरी। वैभव सूर्यवंशी टेस्ट मैच में टी20 के अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दिए।
56 गेंदों में जमाया शतक
सूर्यवंशी ने चौके और छक्कों की बरसात कर दी। उन्होंने 58 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया था। उनकी पारी में 14 चौके और चार छक्के शामिल थे। सूर्यवंशी 104 रन बनाकर रनआउट हुए। सूर्यवंशी का यह शतक किसी भी भारतीय का अंडर19 टेस्ट में सबसे तेज शतक है।
दुनिया में यह एजग्रुप का दूसरा सबसे तेज शतक है। इंग्लैंड के मोइन अली इस लिस्ट में सबसे आगे है। उन्होंने 2005 में 56 गेंदों में शतक जमाया था। मोइन अली का यह वर्ल्ड रिकॉर्ड केवल दो गेंदों के कारण बच गया।
रणजी ट्रॉफी में भी रचा था इतिहास
महज 13 साल की उम्र में वैभव सूर्यवंशी रणजी ट्रॉफी, हेमंत ट्रॉफी, कूच बिहार ट्रॉफी और वीनू मांकड़ ट्रॉफी में खेल चुके हैं। बीते साल उन्होंने रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया था। उस समय उनकी उम्र केवल 12 साल 284 दिन थी। वह इस टूर्नामेंट में डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी थे। उन्होंने युवराज सिंह और सचिन तेंदुलकर का सबसे कम उम्र में रणजी ट्रॉफी डेब्यू करने का रिकॉर्ड तोड़ा था।
