ALL About Venkata Datta Sai Education, Career, IPL Connection: भारत की स्टार बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु शादी के लिए तैयार हैं। वह 22 दिसंबर को राजस्थान के उदयपुर में सात फेरे लेंगी। दो बार की ओलिंपक मेडलिस्ट हैदराबाद के वेंकट दत्ता साईं से विवाह करने वाली हैं, जो पॉसिडेक्स टेक्नोलॉजीज के कार्यकारी निदेशक हैं। सिंधु ने पिछले महीने इस कंपनी के नए लोगो का अनावरण किया था। साईं, पॉसाइडेक्स टेक्नोलॉजीज के प्रबंध निदेशक जीटी वेंकटेश्वर राव के पुत्र हैं।

वेंकट दत्ता साईं की पढ़ाई लिखाई ( Venkata Datta Sai Eductaion)

द इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार वेंकट दत्ता साईं ने फाउंडेशन ऑफ लिबरल एंड मैनेजमेंट एजुकेशन से लिबरल आर्ट्स एंड साइंसेज/लिबरल स्टडीज में डिप्लोमा किया है। इसके बाद उन्होंने फ्लेम यूनिवर्सिटी से अकाउंटिंग और फाइनेंस में बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए) की डिग्री हासिल की। 2018 में ग्रेजुएशन किया। इसके बाद उन्होंने इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, बैंगलोर से डेटा साइंस और मशीन लर्निंग में मास्टर डिग्री हासिल की।

वेंकट दत्ता साईं का आईपीएल कनेक्शन (Venkata Datta Sai IPL Connection)

वेंकट दत्ता साईं ने अपने लिंक्डइन प्रोफाइल पर जानकारी दी है कि वह आईपीएल टीम को मैनेज भी कर चुके हैं। वह जेएसडब्ल्यू ग्रुप के लिए काम कर चुके हैं,जिसके पार दिल्ली कैपिटल्स का स्वामित्व है। साईं ने अपने प्रोफेशनल करियर की शुरुआत जेएसडब्ल्यू ग्रुप के साथ की। उन्होंने सोर एप्पल एसेट मैनेजमेंट में प्रबंध निदेशक की भूमिका संभाली। दिसंबर 2019 से वे पॉसाइडेक्स के साथ हैं।

कब है पीवी सिंधु और वेंकट दत्ता साईं की शादी?

पीवी सिंधु की शादी 22 दिसंबर को उदयपुर में हो रही है। शादी से जुड़े कार्यक्रम 20 दिसंबर से शुरू होंगे। रिसेप्शन 24 दिसंबर को हैदराबाद में होगा। पीवी सिंधु के पिता पीवी रमना ने सोमवार (3 दिसंबर) को शादी की जानकारी दी। (पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें)