भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल भले ही विजय हजारे ट्रॉफी के लिए हरियाणा की टीम में नहीं चुने गये हैं, लेकिन लगातार सुर्खियों में बने हैं। इस बार मामला निजी है। इस बार वह धनश्री वर्मा से तलाक की अफवाहों के चलते चर्चा में हैं। हालांकि, इस मामले में धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल दोनों ही इंस्टाग्राम पर अपना पक्ष रख चुके हैं।
धनश्री से तलाक की अफवाहों के बीच सोशल मीडिया यूजर्स युजवेंद्र चहल का नाम RJ महविश के साथ भी जोड़ने लगे। जब मामला ज्यादा बढ़ता दिखा तो RJ महविश ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने यूजर्स से कठिन समय के दौरान लोगों को उनके दोस्तों और परिवार के साथ शांति से रहने देने का आग्रह किया।
जो लोग नहीं जानते, उकने लिए बता दें कि महविश मल्टीटैलेंटेड हैं। वह दिल्ली में रेडियो जॉकी हैं और उन्हें कंटेंट क्रिएटर के तौर पर भी जाना जाता है। LinkedIn (लिंक्डइन) पर उनके प्रोफाइल को देखने पर पता चलता है कि उन्होंने जामिया मिलिया इस्लामिया से मॉस कम्युनिकेशंस/मीडिया स्टडीज में मास्टर्स डिग्री हासिल की है।
अमेजन मिनी सीरीज में लीड रोल में दिखेंगी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, महविश ने अपने करियर की शुरुआत बतौर RJ की थी। बाद में प्रैंकस्टर बन गईं। इंस्टाग्राम पर उनके 1.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं। यूट्यूब पर उनके 250 हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। उनके वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं। रिपोर्ट्स बताती हैं कि महविश को बिग बॉस 14 और नेटफ्लिक्स (Netflix) की एक सीरीज के लिए भी अप्रोच किया गया था। महविश ने सितंबर 2024 में इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर अपने फैंस को बताया था कि वह यश पटनायक की अगली अमेजन मिनी सीरीज में लीड रोल के लिए चुनी गईं हैं।
अक्टूबर 1996 में अलीगढ़ में हुआ था जन्म
starsunfolded के अनुसार, 27 अक्टूबर 1996 को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में जन्मीं ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के महिला कॉलेज से भी पढ़ाई की है। मुस्लिम धर्म से ताल्लुक रखने वालीं महविश की मां एक गायनेकोलॉजिस्ट (स्त्री रोग विशेषज्ञ) हैं। उन्होंने कॉलेज के अंतिम वर्ष के दौरान अपना करियर शुरू किया। मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद महविश ने रेडियो मिर्ची 98.3 FM के लिए कई शो होस्ट किए।
ब्रेट ली, सुरेश रैना और क्रिस गेल संग भी कर चुकी हैं काम
महविश सुर्खियों में तब आईं जब उन्होंने महिलाओं के बारे में अनुचित टिप्पणियों के कारण दीपक कलाल को स्टूडियो से बाहर निकालने का साहसिक कदम उठाया। उन्होंने अपने प्रैंक वीडियो के लिए ब्रेट ली, सुरेश रैना और क्रिस गेल जैसे दिग्गज क्रिकेटर्स के साथ भी काम किया। बाद में, उन्होंने ‘Bold And Bowled’ नाम से अपना खुद का शो होस्ट किया।
2021 में झेलनी पड़ी थी आलोचना
वह डिज्नी+हॉटस्टार, कलर सिनेप्लेक्स, टिंडर, प्लम आदि जैसे प्रसिद्ध ब्रांड्स के साथ भी काम कर चुकी हैं। हालांकि, मार्च 2021 में उन्हें तब बहुत आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था जब वह एक Prank करने के लिए वह पुरुषों के एक सार्वजनिक शौचालय में वीडियो शूट (Shooting) करने पहुंच गईं थीं। उन्होंने उस टॉयलेट में नीचे से टेनिस बॉल (Tennis Ball) फेंक दी, जिसमें पहले से ही कोई था। उनकी इस हरकत की काफी आलोचना की थी। सोशल मीडिया यूजर्स का कहना था कि अगर यही काम कोई पुरुष ने किया होता तो उसे जेल में डाल दिया जाता।