भारतीय U19 टीम ने U19 वर्ल्ड कप 2026 में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। भारत ने गुरुवार 15 जनवरी 2026 को पहले मैच में अमेरिकी टीम को सिर्फ 107 रन पर ऑलआउट कर दिया। भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय गेंदबाजों ने अपने कप्तान के फैसले को सही साबित किया और अमेरिकी बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया।
भारतीय गेंदबाजों में हेनिल पटेल ने पांच विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने सात ओवर में 16 रन देकर 5 विकेट लिए। हेनिल पटेल शुरू से ही शानदार थे। हेनिल पटेल ने अमरिंदर गिल को आउट करके पहला ब्रेकथ्रू दिलाया। इसके बाद, अर्जुन महेश और अमेरिकी अंडर 19 टीम के कप्तान उत्कर्ष श्रीवास्तव को पवेलियन की राह दिखाई। बाद के स्पेल में हेनिल पटेल ने पुच्छले बल्लेबाजों सबरीश प्रसाद और ऋषभ शिम्पी को आटट किया और अपने पांच विकेट पूरे किए।
हेनिल पटेल कौन हैं?
गुजरात के वलसाड में 28 फरवरी 2007 को जन्में हेनिल पटेल दाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के मीडियम पेसर हैं। 18 साल का यह खिलाड़ी भारतीय युवा क्रिकेट में होनहार ऑलराउंडर के रूप में उभरा है। हेनिल पटेल इंडिया अंडर 19 और इंडिया ए अंडर 19 टीमों का प्रतिनिधित्व करते हैं और कई फॉर्मेट में अपने कौशल का प्रदर्शन कर चुके हैं।
पिता ने कम उम्र में ही पहचानी प्रतिभा
हेनिल पटेल एक छोटे से भारतीय शहर में क्रिकेट प्रेमी परिवार में पले-बढ़े, जहां उनके पिता ने उन्हें कम उम्र में ही इस खेल से परिचित कराया। उन्होंने स्थानीय टूर्नामेंट में अपने कौशल को निखारा, दिग्गजों को अपना आदर्श माना और अपनी बल्लेबाजी और खेल को समझने की क्षमता से अलग पहचान बनाई। लोकल टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद उन पर गुजरात U19 के सेलेक्टर्स की नजर पड़ी और उनका चयन गुजरात अंडर-19 टीम के लिए हुआ।
शानदार रहा यूथ इंटरनेशनल में डेब्यू
हेनिल पटेल ने यूथ इंटरनेशनल में शानदार डेब्यू किया। साल 2025 में वह इंडिया अंडर-19 का इंग्लैंड दौरा था, जिसमें इंग्लैंड U19 और अफगानिस्तान U19 के खिलाफ हेनिल पटेल ने मैच खेले। हेनिल पटेल का करियर युवा टेस्ट, वनडे और T20 तक फैला हुआ है, जिसमें उन्होंने लोअर-ऑर्डर बल्लेबाज और स्विंग गेंदबाज के तौर पर लगातार योगदान दिया है।
एशिया कप में लिए थे पांच विकेट
हेनिल पटेल ने अब तक तीन यूथ टेस्ट और 12 यूथ वनडे खेल चुके हैं। इसमें उन्होंने कुल 28 विकेट लिए हैं। उन्होंने पिछले महीने U19 एशिया कप में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया था, जहां चार मैच में पांच विकेट लिए थे। IND U19 vs USA U19: बारिश की वजह से अगर नहीं हुआ इंडिया-यूएसए मैच तो किसे मिलेंगे कितने अंक
