विजय हजारे ट्रॉफी के पहले राउंड में बुधवार (24 दिसंबर) को जयपुर में रोहित शर्मा की गजब दीवानगी देखने को मिली। सवाई मानसिंह स्टेडियम में मुंबई और सिक्कम के बीच मैच देखने 20 हजार लोग देखने पहुंचे थे। मैदान के बाहर भी त्योहार जैसा माहौल था। सिक्कम की पारी के दौरान जब रोहित शर्मा फील्डिंग कर रहे थे तब उनका एक फैन बाहर दूसरे दर्शकों के साथ सेल्फी लेने में बिजी था।

मेरा नाम गूगल कर लो

रोहित के इस फैन का नाम दीपक पटेल है। वह इस मैच को देखने के लिए नागपुर से आए थे। उनके हाथ में तिरंगा था। चेहरे पर भी तिरंगा बना था। उन्होंने तिरंगा वाली टी-शर्ट पहनी थी और उनकी छाती पर रोहित 45 लिखा था। उनके कान के नीचे एक टैटू था, जिस पर ’45 GOAT’ लिखा था। मैच देखने के लिए देश भर में घूमने के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, “अगर रोहित खेल रहे हैं तो मैं आऊंगा।” जब उनसे और जानकारी मांगी गई तो समय की कमी के कारण उन्होंने बस इतना कहा, “बस मेरा नाम गूगल कर लो और आपको पता चल जाएगा।”

इशान की रिकॉर्ड पारी पर पडिक्कल का शतक भारी,412 रन बना भी कर्नाटक से हारा झारखंड

खिलाड़ियों के पवेलियन के बाहर खड़े रहे संतोष

जयपुर को रोहित शर्मा के सुपरफैन बाहर से लाने की जरूरत नहीं है। भीड़ में काफी फैन थे। इनमें से एक 17 साल के संतोष भी थे, जो एक लोकल स्टूडेंट हैं। उन्हें इस ग्राउंड के पास वाली एकेडमी में पढ़ने वाले एक दोस्त ने पहले ही बता दिया था कि उसका आइडल शहर में आ रहा है। वह सुबह से ही खिलाड़ियों के पवेलियन के बाहर खड़े थे। उन्होंने उदास होकर कहा, “अगर मुझे उनसे मिलने का मौका मिले तभी यह सब करने का फायदा है।”

वैभव सूर्यवंशी का तूफान, बिहार ने 50 ओवर में बनाए 574 रन; दुनिया की सभी टीमें पीछे

रोहित शर्मा की शानदार पारी

सिक्कम के खिलाफ मुंबई के लिए ओपनिंग करते हुए रोहित शर्मा ने 94 गेंद पर 18 चौके और 9 छक्कों की मदद से 155 रन बनाए। उनकी इस पारी के दमपर मुंबई ने 237 रनों के लक्ष्य को 30.3 ओवर में हासिल कर लिया। रोहित शुक्रवार (26 दिसंबर) को उत्तराखंड के खिलाफ मैच में भी सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेलते दिखेंगे।