इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को जब भारत दौरे के लिए टेस्ट टीम का ऐलान किया तो उसमें एक नाम हैरान कर देने वाला था। 20 साल के शोएब बशीर को पहली बार अंतरराष्ट्रीय टीम में चुन लिया गया। जनवरी के आखिर में इंग्लैंड की टीम भारत आएगी, जहां 25 जनवरी से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होगी। इस सीरीज के लिए शोएब बशीर को 16 सदस्यीय टीम में चुना गया है। इंग्लैंड की इस टीम में कुल 3 अनकैप्ड खिलाड़ियों को जगह मिली है।

कौन हैं शोएब बशीर?

इंग्लैंड में ही जन्मे शोएब दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर हैं और 9 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेल रहे हैं। 17 साल की उम्र तक उन्होंने सरे के लिए क्रिकेट खेला। उसके बाद मिडलसेक्स और बर्कशायर के लिए क्रिकेट खेला। प्रोफेशनल क्रिकेट में उन्हें सफलता तब मिली जब सरमसेट की प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह बन गई। 2023 में उन्होंने समरसेट के लिए ही 6 फर्स्ट क्लास मैच खेले, जिसमें उनके 10 विकेट हैं। शोएब ने अपने करियर में 6 फर्स्ट क्लास के अलावा 7 लिस्ट ए के मैच और 5 टी20 मुकाबले खेले हैं।

अनुभवी स्पिनर्स को मात देकर आगे निकले बशीर

शोएब बशीर ने इस सेलेक्शन से हर किसी को हैरान कर दिया है, क्योंकि उन्होंने लियाम डॉसन जैसे अनुभवी स्पिनरों को पछाड़ कर टीम में जगह बनाई है। बशीर ने युवा स्पिनर टॉम हार्टले जैसे खिलाड़ियों के साथ मिलकर नवंबर में इंग्लिश बोर्ड द्वारा यूएई में आयोजित ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लिया था। इस कैंप का लक्ष्य यही था कि यहां से ऐसे स्पिनर्स की तलाश की जाए। उस कैंप में कुल 21 खिलाड़ी थी, जिसमें 9 स्पिनर्स ऐसे थे जो अनुभवी थे। बशीर ने उन सभी को मात देकर इस टीम में जगह बनाई है।

कुक को किया था फिरकी से परेशान

शोएब बशीर ने 19 साल की उम्र में अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था। अपने पहले ही मैच में उन्होंने इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एलेस्टर कुक को अपनी फिरकी से परेशान किया था। कहा तो ये भी जाता है कि सेलेक्टर्स की नजर उसी वक्त बशीर पर पड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें आगे ट्रेनिंग कैंप में भेजा गया था।

भारत दौरे के लिए इंग्लैंड की टेस्ट टीम

रेहान अहमद, जेम्स एंडरसन, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, शोएब बशीर, हैरी ब्रूक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, बेन फोक्स, टॉम हार्टले, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, जो रूट, बेन स्टोक्स (कप्तान) ), मार्क वुड