भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और अपनी बल्लेबाजी से विश्व में धाक जमाने वाले विराट कोहली को आपने मैदान पर अक्सर आक्रामकता में ही देखा होगा। क्या आप जानते हैं कि विराट जितने अग्रेसिव रहते हैं, उतने भावुक भी हैं। खुद एक इंटरव्यू में कोहली इस बात को स्वीकार चुके हैं। इस दौरान उन्होंने बताया था कि कैसे वह अनुष्का शर्मा से फोन पर बात करते हुए रो पड़े थे।
विराट कोहली उस समय मोहाली में थे, जहां टेस्ट सीरीज खेली जा रही थी। अनुष्का तब उनके ही साथ थी। विराट कोहली बताते हैं कि टीम इंडिया का कप्तान बनने के बारे में उन्होंने कभी नहीं सोचा था। टेस्ट कप्तान बनाया जाना उनके जीवन का सबसे महत्वपूर्ण पल था। जब मैं मोहाली में था तब मुझे फोन पर टेस्ट कप्तान बनने की खबर दी गई। जब मैंने फोन रखा तो मैंने अनुष्का को इस बारे में बताया।’
विराट कहते हैं कि ‘उस समय मुझे अपने करियर का शुरुआती दौर याद आ गया। क्रिकेट अकादमी में खेलने से लेकर टीम इंडिया का टेस्ट कप्तान बनने तक का सफर मैंने कभी नहीं सोचा था। मेरी आंखो में आंसू आ गए। मैंने कभी नहीं सोचा था कि ये पल मेरी जिंदगी में कभी आएगा। इस खबर को अनुष्का के साथ बांट पाना ये मेरे लिए और भी ज्यादा खूबसूरत था।’ बता दें कि कोहली को वनडे टीम की कमान 2017 में सौंपी गई थी।’