भारत और अफगानिस्तान के बीच 5 साल पहले एक ऐतिहासिक टेस्ट मैच खेला गया था, जिसमें भारत ने मैच के दूसरे ही दिन एक पारी और 262 रन से जीत दर्ज कर ली थी। यह मैच ऐतिहासिक इसलिए था, क्योंकि अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने इस मैच के जरिए अपना टेस्ट डेब्यू किया था। यानि कि अफगानिस्तान का यह पहला टेस्ट मैच था। अफगानिस्तान की टीम भले ही इस मैच को हार गई थी, लेकिन उस मैच में टीम इंडिया के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने ऐसी खेल भावना दिखाई थी, जिसे आज भी याद किया जा रहा है।
रहाणे ने दिखाई थी गजब खेल भावना
दरअसल, भारत-अफगानिस्तान के बीच उस टेस्ट मैच का नतीजा 15 जून 2018 के दिन निकला था और आज 15 जून 2023 है। 5 साल पहले आज ही के दिन भारत ने यह ऐतिहासिक मैच जीता था। मैच खत्म होने के बाद भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे ने शानदार खेल भावना दिखाते हुए फोटो सेशन के दौरान अफगानिस्तान की टीम को भी वहां बुला लिया था और फिर दोनों टीमों का विनिंग ट्रॉफी के साथ फोटो सेशन हुआ था। रहाणे ने इस दौरान जीती हुई ट्रॉफी अफगानिस्तान के खिलाड़ियों के हाथ में थमा दी थी।
बीसीसीआई ने शेयर किया वीडियो
अजिंक्य रहाणे की इस खेल भावना की हर क्रिकेट प्रशंसक ने तारीफ की थी। बीसीसीआई ने 5 साल पहले के इस पल को याद करते हुए इस मूमेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। बीसीसीआई ने वीडियो के साथ लिखा है- अफगानिस्तान के खिलाड़ियों से फोटो खिंचवाने के लिए पूछने की यह भारतीय कप्तान की शानदार पहल थी। यह सिर्फ एक टेस्ट मैच नहीं रहा। रहाणे की इस दरियादिली की खूब सराहना हुई थी।
ऐतिहासिक मैच का लेखा-जोखा
आपको बता दें कि उस ऐतिहासिक मैच में भारत को एक पारी और 262 रन से जीत मिली थी। भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था और पहली पारी में 474 रन बनाए थे। भारत की ओर से मुरली विजय (105) और शिखर धवन (107) ने शतक जड़े थे। केएल राहुल ने 54 और हार्दिक पंड्या ने 71 रन बनाए थे।
474 रन के जवाब में अफगानिस्तान की पहली पारी 109 रन पर सिमट गई थी और अफगानिस्तान को फॉलोअन मिला था। आर अश्विन को चार विकेट मिले थे। दूसरी पारी में अफगानिस्तान 103 पर ऑल आउट हो गया और इसी के साथ भारत ने यह एक पारी और 262 रन से जीत गया था। दूसरी पारी में रविंद्र जडेजा ने 4 विकेट झटके थे।