‘पकड़ो कैच जीतो मैच’ ये कहावत तो आपने कई बार सुनी होगी। क्रिकेट में एक कैच मैच का रुख बदल सकता है लेकिन क्या आपने सुना है कि कैच पकड़ो और पैसे जीतो। नहीं सुना तो कोई बात नहीं चलिए आज हम आपको ऐसे शख्स के बारे में बताते हैं, जिसने कैच पकड़कर ढाई लाख रुपए जीत लिए थे।
ये वाकया न्यूजीलैंड नॉर्दर्न नाइट्स गेम के दौरान का है। इस मैच में एंड्रयू मैक्लॉच नाम के एक क्रिकेट फैन ने पवेलियन से शादनदार कैच पकड़ा था। एंड्रयू मैक्लॉच को उस शानदार कैच पकड़ने के लिए करीब 4,000 डॉलर्स यानी 2.50 लाख रुपए का इनाम दिया गया था। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इस कैच में ऐसा क्या था जो एंड्रयू को उसके लिए इनाम दिया गया, ऐसा तो अक्सर होता रहता है कि कोई पवेलियन से कैच पकड़े। चलिए हम बताते हैं आखिर क्या था खास।
दरअसल इस मैच में खास तरह से इवेंट प्रमोशन किया गया था। प्रमोशन के मुताबिक इनाम की राशि जीतने वाले के लिए क्रिकेट फैंस के सामने ये शर्त रखी गई थी कि उसे पवेलियन ग्राउंड से शानदार कैच लपकना था। वही मैच देखने आए क्रिकेट फैन एंड्रयू ने ये कारनामा कर दिखाया।
जैसे ही न्यूजीलैंड टीम के बेट्समैन ब्रेसवेल ने अपने बल्ले से बॉल को पवेलियन का रास्ता दिखाया तभी पवेलियन में मौजूद एंड्रयू कैच पकड़ने के लिए दौड़ पड़े और उन्होंने ग्राउंड पर घिसटते हुए सीधे हाथ से ही लाजवाब कैच पकड़ लिया। एंड्रयू ने ये राशि उस वक्त जीती जब उन्हें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी। एंड्रयू विदेश यात्रा पर थे लेकिन उनके पास कुछ पैसे कम पड़ रहे थे जो इस कैच की मदद से मिल गए।