भारत-इंग्लैंड लॉर्ड्स टेस्ट मैच का नतीजा 5वें दिन सोमवार (14 जुलाई) को आएगा। भारत को जीत के लिए 135 रन चाहिए। इंग्लैंड को जीत के लिए 6 विकेट चाहिए। मैच जीतने वाली टीम सीरीज में 2-1 से बढ़त बना लेगी। रविवार (13 जुलाई) को चौथे दिन का खेल आकाशदीप के विकेट गिरने के साथ समाप्त हुआ। आकाशदीप नाइटवॉचमैन के तौर पर क्रीज पर आए। उनके आउट होने पर सवाल यह है कि क्या केएल राहुल ने आकाशदीप को लगातार स्ट्राइक देकर गलती की?

अगर आप सोच रहे हैं कि राहुल को आकाशदीप का विकेट बचाना चाहिए था तो गलत हैं। राहुल ने आकाशदीप को लगातार स्ट्राइक देकर सही काम किया। नाइटवॉचमैन का काम ही होता अपना विकेट दांव पर लगाकर मेन बैटर का विकेट बचाना। वह मेन बैटर के लिए शील्ड का काम करता है। उसके विकेट की कीमत नहीं होती।

आकाशदीप ने अपना काम किया

आकाशदीप 11 गेंदों का सामना करने के बाद 1 रन बनाकर आउट हुए। शुभमन गिल के आउट होने के बाद 16 गेंद का खेल हुआ। राहुल ने सिर्फ 5 गेंद का सामना किया। इनमें से 4 गेंद को सामना उन्होंने आकाशदीप को स्ट्राइक देने से पहले किया। यानी आकाशदीप ने अपना काम बखूबी किया। खुद आउट हुए, लेकिन यह सुनिश्चित किया कि भारत को किसी बल्लेबाज का नुकसान न हो।

भारत से हुई चूक

भारत को शायद नाइटवॉचमैन आकाशदीप को शुभमन गिल से पहले बल्लेबाजी के लिए भेजना चाहिए था। करुण नायर के आउट होने के बाद जब गिल आए तब आधे घंटे का खेल बाकी था। अगर आकाशदीप आते और दिन निकाल जाते तो भारत मजबूत स्थिति में होता। वह आउट भी हो जाते तो भारत के पास लंबी बल्लेबाजी होती। चौथे दिन आखिरी सत्र में ब्राइडन कार्स और बेन स्टोक्स ने बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्हें माहौल का भी साथ मिल रहा था। आकाशदीप दोनों का स्पेल खेलकर निकल जाते तो इंग्लैंड बैकफुट पर होता।