(निहाल कोशी): भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) का ऑफिस बदल गया और अब ये फिर से कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष और पांच बार के बीजेपी सांसद रहे बृज भूषण शरण सिंह के पुराने घर में शिफ्ट कर दिया गया जिसका पता 21, अशोका रोड है। बृज भूषण ने देश की कुछ शीर्ष महिला पहलवानों के द्वारा यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए जाने के कारण सिंह ने पिछले साल लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा था, लेकिन जब वो दिल्ली में होते हैं तो यहीं रहते हैं।
दिल्ली की एक अदालत में सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मुकदमा चल रहा है और उनके खिलाफ आरोप तय हो चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद डब्ल्यूएफआई ने राजनेता से खेल प्रशासक बने बृजभूषण सिंह के साथ अपने संबंध नहीं तोड़े हैं। इससे पहले खेल मंत्रालय ने दिसंबर 2023 में डब्ल्यूएफआई को निलंबित करते हुए बताया था कि कुश्ती महासंघ को यहां से नियंत्रित किया जा रहा था जिसकी वजह से ऐसा फैसला किया गया।
बृजभूषण सिंह के पुराने घर में शिफ्ट हुआ ऑफिस
इसके अलावा दिल्ली पुलिस के आरोप पत्र के मुताबिक दो पहलवानों ने आरोप लगाया था कि बृजभूषण सिंह के आधिकारिक सांसद आवास 21, अशोक रोड पर स्थित डब्ल्यूएफआई कार्यालय में उनके साथ छेड़छाड़ की घटना हुई थी। 2023 में मंत्रालय द्वारा उनके खिलाफ कार्रवाई के कुछ हफ्तों के भीतर ही WFI का ऑफिस हरि नगर शिफ्ट कर दिया गया था। WFI की आधिकारिक वेबसाइट इसका पता अभी भी 101, हरि नगर, आश्रम चौक, नई दिल्ली-110014 ही है।
जब इंडियन एक्सप्रेस ने पिछले साल जुलाई में इस पते का दौरा किया था, तो बिल्डिंग के प्रवेश द्वार पर लगी नेमप्लेट और छोटे कमरे के दरवाजे पर WFI लिखा हुआ था। हालांकि दरवाजा बंद था और ऑफिस की जगह के मालिक ने कहा कि WFI ने जगह खाली कर दी है। अब बुधवार को इंडियन एक्सप्रेस ने पाया कि 101, हरि नगर में एक नया किरायेदार रह रहा है जिसने कहा कि डब्ल्यूएफआई ने कई महीने पहले इसे खाली कर दिया था। डब्ल्यूएफआई के मौजूदा अध्यक्ष संजय सिंह ने कार्यालय शिफ्ट करने संबंधी सवालों के जवाब नहीं दिए। वहीं दूसरी तरफ डब्ल्यूएफआई के कोषाध्यक्ष एस पी देशवाल ने कहा कि कार्यालय अभी भी हरि नगर में है।
संजय सिंह ने नहीं दिया कोई जवाब
हालांकि जब उन्हें बताया गया कि वहां एक नई फर्म आ गई है और डब्ल्यूएफआई का स्टाफ 21, अशोका रोड से काम कर रहा है, तो देशवाल ने कहा कि फेडरेशन का काम वहीं से हो सकता है, जहां उनके लोग रहते हैं और जहां से काम करना आसान हो। ऑफिस का काम दो जगह से हो सकता है, लेकिन आधिकारिक पता हरि नगर है। कोषाध्यक्ष के तौर पर मैं सिर्फ अकाउंट बुक से ही जुड़ा हूं।
21, अशोका रोड के सामने के प्रवेश द्वार पर डब्ल्यूएफआई की नेम प्लेट नहीं है, लेकिन बुधवार (22 जनवरी) को जिस कमरे से फेडरेशन एक दशक से भी ज्यादा समय से काम कर रहा था (जब बृज भूषण सिंह अध्यक्ष थे) वहां डब्ल्यूएफआई के अनुभवी कर्मचारी काम कर रहे थे। वे फरवरी के पहले हफ्ते में होने वाले रैंकिंग सीरीज इवेंट जाग्रेब ओपन से जुड़े दस्तावेजों को स्कैन कर रहे थे। वे कंप्यूटर पर डेटा अपडेट कर रहे थे, सर्टिफिकेट चेक कर रहे थे, फाइलों में कुश्ती से जुड़े दस्तावेजों को छांट रहे थे और प्रिंटआउट दे रहे थे।