वेस्टइंडीज और विश्व एकादश के बीच गुरुवार (3 जून) को लंदन में चैरिटी मैच खेला गया, जिसमें कैरेबियन टीम ने 72 रनों से जीत दर्ज की। इस मैच में एक पल ऐसा भी आया जब आईपीएल-11 में अपनी गेंदबाजी से धूम मचा चुके राशिद खान को शर्मिंदा होना पड़ गया। दरअसल हुआ यूं कि अफरीदी की गेंद पर बल्लेबाज ने गेंद हवा में खेली। बाउंड्री के पास राशिद खान खड़े थे लेकिन गेंद को वह ठीक से देख ही नहीं पाए और बॉल बाउंड्री पार चली गई। ये सब देख अफरीदी ने राशिद की नकल उतारी और उन्हें गलती का एहसास कराया। राशिद इससे शर्मिंदा भी हुए, जिसका वीडियो सोशल मीडिय पर वायरल हो गया।
बता दें कि 31 मई को खेले गए इस मैच में विश्व एकादश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। वेस्टइंडीज ने 20 ओवरों मे चार विकेट पर 199 रन बनाए। जबाव में विश्व एकादश टीम 16.4 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 127 रन ही बना सकी। विश्व एकादश की ओर से थिसिरा परेरा ने 37 गेंदों पर सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से 61 रनों की पारी खेली। कोई और बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे सका।
When Shahid Afridi gets angry on Rashid Khan after he dropped a catch. #WIvWXI #CricketRelief @SAfridiOfficial @rashidkhan_19 pic.twitter.com/sxRet4kv36
— Khurram Siddiquee (@iamkhurrum12) June 1, 2018
तमीम इकबाल (2), ल्यूक रोंची (0), सैम बिलिंग्स (4), दिनेश कार्तिक (0), शोएब मलिक (12), कप्तान शाहिद अफरीदी (11), राशिद खान (9) और मिशेल मैक्लेघन (10) ने निराश किया। वेस्टइंडीज की ओर से केसरिक विलियम्स ने 42 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि आंद्रे रसेल और सैमुएल बद्री ने दो-दो सफलता हासिल की। बद्री ने तीन ओवर में मात्र चार रन खर्च किए।

वेस्टइंडीज ने इससे पहले एविन लेविस के 58 रनों की मदद से 199 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। मार्लन सैमुएल्स ने 43, दिनेश रामदीन ने नाबाद 44 और रसेल ने नाबाद 21 रन बनाए। लेविस ने अपनी 26 गेंदों की तेज पारी में पांच चौके और इतने ही छक्के लगाए। सैमुएल्स ने 22 गेंदों पर दो चौके और चार छक्के लगाए जबकि रामदीन ने 25 गेंदों पर तीन चौके और तीन छक्के लगाए। रसेल ने 10 गेंदों का सामना कर तीन छक्के लगाए। विश्व एकादश की ओर से राशिद खान ने 48 रन देकर दो विकेट लिए। अफरीदी और मलिक को भी एक-एक सफलता मिली। लेविस को मैन ऑफ द मैच चुना गया। यह मैच हरिकेन से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए खेला गया था।


