इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम ऐलान हो गया है। टीम में एक दिग्गज खिलाड़ी की 2 साल बाद वापसी हुई है। वहीं दूसरे को 4 साल बाद मौका मिला है। इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में दिग्गज आंद्रे रसेल की वापसी हुई है। वह वेस्टइंडीज के लिए आखिरी यूएई में 2021 टी20 वर्ल्ड कप में खेले थे। रसेल का चयन का मतलब है कि वह आगे साल जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में खेल सकते है।
वेस्टइंडीज के चयनकर्ताओं ने शरफेन रदरफोर्ड को टीम में मौका दिया है। उनकी लगभग 4 साल बाद टी20 में वापसी हुई है। उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए पिछला टी20 जनवरी 2020 में खेला था। इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में डेब्यू पर प्रभावित करने वाले युवा ऑलराउंडर मैथ्यू फोर्ड को पहली बार टी20 टीम में चुना गया है। जेसन होल्डर, निकोलस पूरन और काइल मेयर्स को भी चुना गया है। इन्हें वनडे में नहीं चुना गया था।
रोवमैन पॉवेल होंगे कप्तान
वनडे टीम के कप्तान शाई होप को रोवमैन पॉवेल का डिप्टी नियुक्त किया गया है। बॉलिंग ऑलराउंडर गुडाकेश मोती ने तीन मैचों में चार विकेट लेकर वनडे सीरीज में प्रभावित किया था। उनको भी पांच मैचों की टी20 सीरीज में मौका मिला है। दूसरी ओर, 50 ओवर की सीरीज पांच विकेट लेने वाले रोमारियो शेफर्ड को टीम में शामिल किया गया है। 5 मैचों की टी20 सीरीज 13 दिसंबर से 22 दिसंबर के बीच खेली जाएगी। पहला टी20 मैच बारबाडोस में होगा। वहीं, अगले दो मैच ग्रेनाडा में होने हैं। अंतिम दो मैच त्रिनिदाद में खेले जाएंगे।
ये है वेस्टइंडीज की टीम
रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शाई होप (उपकप्तान), रोस्टन चेज, मैथ्यू फोर्डे, शिम्रोन हेटमायर, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोती, निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड।