शारजाह में वेस्टइंडीज और यूएई के बीच तीसरा वनडे मुकाबला खेला गया जिसमें कैरेबियाई टीम को 4 विकेट से जीत मिली। इस मैच में यूएई ने टॉस जीता था और फिर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले खेलते हुए यूएई की टीम पूरे 50 ओवर नहीं खेल पाई थी और 36.1 ओवर में 184 रन पर ऑलआउट हो गई थी।

इसके जबाव में वेस्टइंडीज ने 35.1 ओवर में 6 विकेट पर 185 रन बनाते हुए मैच को 4 विकेट से जीत लिया। इस मैच में कैरेबियाई ओपनर बल्लेबाज एलिक अथानाजे ने अपनी टीम के लिए बेहतरीन पारी खेली साथ ही डेब्यू वनडे मैच में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम पर दर्ज कर लिया।

एलिक ने की क्रुणाल पांड्या की बराबरी

वेस्टइंडीज के ओपनर बल्लेबाज एलिक ने यूएई के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में 45 गेंदों पर 3 छक्के और 9 चौकों की मदद से 65 रन की तेज पारी खेली और उनका स्ट्राइक रेट इस पारी के दौरान 144.44 का रहा। अपनी इस पारी में उन्होंने 26 गेंदों पर अर्धशतक लगाया और वनडे क्रिकेट इतिहास में डेब्यू मैच में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बने साथ ही क्रुणाल पांड्या की बराबरी भी कर ली।

क्रुणाल पांड्या इससे पहले वनडे क्रिकेट इतिहास में डेब्यू मैच में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज थे और उन्होंने 26 गेंदों पर अपने 50 रन पूरे किए थे। अब एलिक ने भी 26 गेंदों पर अर्धशतक लगाकर क्रुणाल पांड्या की बराबरी कर ली और अब दोनों बल्लेबाज वनडे क्रिकेट में डेब्यू मैच में सबसे तेज अर्धशतक लगाने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आ गए। वहीं इस मामले में दूसरे नंबर पर इशान किशन हैं जिन्होंने अपने डेब्यू वनडे में 33 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था। 24 साल की उम्र में अपने डेब्यू मैच में इस तरह की पारी खेलकर एलिक ने साबित कर दिया है कि वो वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के लिए भविष्य के बल्लेबाज हैं।

वनडे में डेब्यू मैच में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज

क्रुणाल पांड्या- 26 गेंद
एलिक अथानाजे- 26 गेंद
इशान किशन- 33 गेंद