आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालिफायर में वेस्टइंडीज को एक और हार नसीब हुई है। सुपर सिक्स राउंड के अपने पहले मैच में विंडीज को स्कॉटलैंड ने 7 विकेट से रौंद दिया है। इस हार के साथ ही वेस्टइंडीज की टीम इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई है और 48 साल के क्रिकेट इतिहास में पहली बार ऐसा होगा कि वेस्टइंडीज की टीम विश्व कप का हिस्सा नहीं होगी। वेस्टइंडीज अब विश्व कप 2023 में खेलती दिखाई नहीं देगी।

ब्रैंडन मैकमुलेन रहे जीत के हीरो

विश्व कप क्वालिफायर के ग्रुप स्टेज में जिम्बाब्वे और नीदरलैंड्स के खिलाफ हार कर सुपर सिक्स में पहुंची वेस्टइंडीज को यहां स्कॉटलैंड ने भी धो दिया। वेस्टइंडीज ने स्कॉटलैंड को 182 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे स्कॉटलैंड ने हासिल कर लिया। ब्रैंडन मैकमुलेन स्कॉटलैंड की जीत के हीरो रहे। उन्होंने पहले तो गेंदबाजी के दौरान 3 विकेट लिए और बल्लेबाजी में 69 रन की पारी खेली।

मैन ऑफ द मैच चुने गए मैकमुलेन

मैकमुलेन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए थे। गेंदबाजी में उन्होंने ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स और ब्रूक्स को आउट किया था। वहीं बल्लेबाजी में उन्होंने 106 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 69 रन की बहुमूल्य पारी खेली। मैकमुलेन ने मैथ्यू क्रॉस के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी भी की। इस साझेदारी की बदौलत स्कॉटलैंड की जीत बेहद आसान हो गई। ब्रैंडन मैकमुलेन को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

पहली बार विश्व कप में नहीं खेलेगी वेस्टइंडीज

आपको बता दें कि स्कॉटलैंड के खिलाफ हुई हार के बाद वेस्टइंडीज टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। इस हार के साथ कैरेबियाई टीम 3 महीने बाद भारत में होने वाले विश्व कप में खेलती हुई नहीं दिखेगी। दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज 48 साल के क्रिकेट इतिहास में पहली बार वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं होगी। वेस्टइंडीज को स्कॉटलैंड से पहले जिम्बाब्वे और नीदरलैंड्स ने भी हराया था।