अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर मार्लन सैमुअल्स पर 6 साल का प्रतिबंध लगा दिया है। आईसीसी के इस एक्शन के बाद सैमुअल्स किसी भी देश की क्रिकेट लीग नहीं खेल पाएंगे। दरअसल, उन पर यह कार्रवाई ECB के एंटी करप्शन कोड के उल्लंघन के तहत की गई है। इसी साल अगस्त में उन्हें चार मामलों में दोषी पाया गया था। सैमुअल्स पर यह प्रतिबंध 11 नवंबर 2023 से लागू होगा।

2019 से जुड़ा है मामला

बता दें कि सैमुअल्स को 2019 में अबूधाबी टी10 लीग के दौरान अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने एंटी करप्शन एक्ट के उल्लंघन का दोषी पाया था। यहां सैमुअल्स कर्नाटक टस्कर्स का हिस्सा थे, लेकिन वह नहीं खेले थे। सैमुअल्स पर लगे इस प्रतिबंध की जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने कहा है, “सैमुअल्स ने करीब दो दशकों तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला, इस दौरान उन्होंने कई भ्रष्टाचार विरोधी सत्रों में भाग लिया और वह जानते थे कि भ्रष्टाचार विरोधी संहिता के तहत उनके दायित्व क्या थे।”

अधिकारी ने आगे कहा कि हालांकि सैमुअल्स अब रिटायर हो चुके हैं, लेकिन जब उन्होंने वह अपराध किया तब वह इसमें भागीदार थे। छह साल का प्रतिबंध किसी भी भागीदार के लिए एक मजबूत निवारक के रूप में काम करेगा जो नियमों को तोड़ने का इरादा रखता है।

11 हजार से अधिक इंटरनेशनल रन हैं सैमुअल्स के नाम

बता दें कि सैमुअल्स 2012 और 2016 टी20 वर्ल्ड कप के दोनों फाइनल मैचों में वेस्टइंडीज के टॉप स्कोरर थे। उन्होंने आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला 2018 में खेला था। उनके नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में कुल मिलाकर 11000 से अधिक रन हैं। सैमुअल्स ने 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था।