इंडियन प्रीमियर लीग में कई विदेशी खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का जौहर दिखा रहे हैं। सिर्फ मैदान पर ही नहीं बल्कि कमेंट्री में भी दिग्गज लाखों रुपए बटोर रहे हैं। आईपीएल के कमेंट्री पैनल में वेस्टइंडीज के डेरेन गंगा शामिल हैं। डेरेन जो आईपीएल से कमाई कर रहे हैं उनकी पत्नी सभी हिंदु रीति-रिवाज का पालन करती हैं और जूस भी बेचती हैं। सिर्फ इतना ही नहीं डेरेन अपनी पत्नी से भोजपुरी भी सीखते हैं।
पति को भोजपुरी सिखाती है प्रणीता
डेरेन ने साल 2020 में प्रणीता में शादी की थी। प्रणीता न्यूयॉर्क टाइम्स के लिए काम कर चुकी है। प्रणीता भले ही भारत में पैदा नहीं हुई लेकिन उनका अपने देश के साथ गहरा ताल्लुक है। वह अपनी जड़ों से जुड़ी हुई हैं। उनके बच्चों का पालन-पोषण भी उसी तरह हो रहा है। वह सिर्फ हिंदी नहीं बल्कि भोजपुरी में भी बात करती हैं। डेरेन अपनी पत्नी से भोजपुरी सीखते भी हैं।
कोरोना में खोला जूस सेंटर
कोरोना के दौरान ही प्रणीता ने जूस बेचने का फैसला किया। वह जब डेरेन के साथ त्रिनिदाद आईं तो उन्हें एहसास हुआ कि वहां ताजा जूस उपलब्ध नहीं है। लोगों को पैकेट वाले जूस ही पीने पड़ते हैं। ऐसे में उन्होंने जूस सेंटर खोला। वह काफी समय से इस सेंटर को चला रही हैं।
बनारस की रहने वाली हैं प्रणीता
प्रणीता का जन्म और पालन-पोषण ऑस्ट्रेलिया में हुआ है लेकिन वह भारतीय मूल की हैं और उनका परिवार बनारस से है। बनारस के अस्सी घाट पर उनका घर भी है और वो यहां आती भी रहती हैं। यही कारण है कि वह भोजपुरी समझती भी हैं और बोल भी लेती हैं। प्रणीता ने विमल कुमार के वीडियो में बताया था कि उनकी इच्छा भी है कि वह भारत में भी एक बार शादी करें। वह चाहती हैं कि उनकी हल्दी-मेहंदी की रस्मों के साथ शादी करें। कोरोना के कारण प्रणीता का परिवार शादी में शामिल नहीं हो सका था।
डेरेन गंगा के रिकॉर्ड्स
46 वर्षीय डेरेन गंगा ने वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ियों में शामिल हैं। उन्होंने 48 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 2160 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 9 अर्धशतक ठोके। 35 वनडे इंटरनेशनल मैचों में गंगा ने 9 अर्धशतकों की मदद से कुल 843 रन बनाए। वनडे में गंगा का 71 रन बेस्ट स्कोर रहा है।