Chris Gayle ODI Retirement: वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल इस साल इंग्लैंड और वेल्स में खेले जाने वाले विश्व कप के बाद एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। गेल ने रविवार (17 फरवरी) रात यह घोषणा की। 39 वर्षीय ओपनर बल्लेबाज ने 284 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 9,727 रन बनाए हैं। गेल वनडे में ब्रायन लारा के बाद वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उनके नाम पर वनडे क्रिकेट के सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले विंडीज खिलाड़ी होने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। क्रिकेट के इस संस्करण में दोहरा शतक लगाने वाले गेल वेस्टइंडीज के पहले बल्लेबाज हैं।
गेल हाल के दिनों में वेस्टइंडीज की ओर से वनडे क्रिकेट में ज्यादा नहीं खेले हैं। हालांकि उनके वर्ल्ड कप में खेलने की पूरी उम्मीद है। 2015 में ऑस्ट्रेलिया में हुए पिछले वर्ल्ड कप के बाद से, गेल ने अब तक सिर्फ 15 एकदिवसीय मैच खेले हैं। 20 फरवरी, 2019 से इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले घरेलू वनडे सीरीज के लिए गेल को विंडीज टीम में शामिल किया गया है। गेल ने कहा, “संभव है कि यह आखिरी बार हो जब वह (दर्शक) मुझे घरेलू मैदान पर खेलते देखें।”
केनसिंग्टन ओवल में गेल ने कहा, “आप एक महान शख्स की ओर देख रहे हैं। मैं दुनिया का महानतम खिलाड़ी हूं। मैं अभी भी यूनिवर्स बॉस हूं। वो कभी नहीं बदलेगा। यह बात कब्र तक मेरे साथ जाएगी। मैं वर्ल्ड कप के बाद पारी समाप्त करने जा रहा हूं या ये कहूं कि एक डोर काटने वाला हूं। 50-ओवर क्रिकेट में निश्चित ही वर्ल्ड कप मेरा आखिरी पड़ाव है। मैं युवाओं को मजे लेने दूंगा और खुद पार्टी स्टैंड में आराम से बैठकर उन्हें मजे लेते देखूंगा।”
गेल अभी टी20 फ्रेंचाइजी सर्किट में दिखते रहेंगे। उन्हें उम्मीद हैं कि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) की नई प्रतियोगिता ‘द हंड्रेड’ में उन्हें मौका मिलेगा। हाल ही में गेल ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग के कुछ मैच खेले थे जिनमें वह 20 से भी कम के औसत से रन बना सके थे। हालांकि उन्हें लगता है कि वह फिट हैं और अभी भी विपक्षी गेंदबाजों की बखिया उधेड़ने में सक्षम हैं।