वेस्टइंडीज क्रिकेट को संकट से उबराने के लिए महान खिलाड़ी ब्रायन लारा ने क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) से अपील की है कि वu पूर्व क्रिकेटर क्रिस गेल, ड्वेन ब्रावो और कीरोन पोलार्ड को टीम से जोड़े। इससे मौजूदा पीढ़ी के खिलाड़ियों का स्तर ऊंचा उठाया जा सके। तीनों खिलाड़ी वेस्टइंडीज के टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन टीम का हिस्सा रहे। गेल और ब्रावो 2012 और 2016 दोनों बार टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे। पोलार्ड 2012 वाली टीम का हिस्सा थे।

लारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम की करारी हार के बाद सीडब्ल्यूआई कॉन्फ्रेंस की समाप्ति के बाद कहा,”वेस्टइंडीज क्रिकेट के भविष्य में योगदान देने के लिए मौका मिलना सम्मान की बात है, खासकर ऐसे महत्वपूर्ण समय में। मैं अपनी ओर से जो भी जानकारी या सहायता प्रदान कर सकता हूं, उसे हल्के में नहीं लेता। सेवा करने का अवसर मुझे पूरे दिल से स्वीकार है और मैं इस कार्य के प्रति समर्पित हूं।”

ब्रायन लारा ने क्या कहा?

लारा ने जोर देकर कहा कि अब समय आ गया है कि वेस्टइंडीज अधिक “व्यापक और समावेशी दृष्टिकोण” अपनाए। उन्होंने कहा कि दिक्कत सिर्फ मैदान पर रणनीति और तकनीक तक ही सीमित नहीं है। लारा ने इंस्टग्राम पर लिखा, “हमें यह समझना होगा कि वेस्टइंडीज क्रिकेट के सामने आने वाली चुनौतियां मैदान पर खराब प्रदर्शन से कहीं आगे तक फैली हुई हैं। ये चुनौतियां पिछले दो दशकों में हुए सांस्कृतिक, मनोवैज्ञानिक और संरचनात्मक बदलावों में गहराई से जुड़ी हैं। अगर इस गिरावट को उलटना है तो हमें व्यापक अनुभव और वर्तमान समय के र्दृष्टिकोण का लाभ उठाने की कोशिश करनी होगी।”

गेल, ब्रावो और पोलार्ड का दृष्टिकोण अमूल्य

लारा ने कहा कि आधुनिक समय के दिग्गज खिलाड़ी गेल, ब्रावो और पोलार्ड युवा पीढ़ी को बेहतर समझते हैं और यह ‘त्रिमूर्ति’ संचार में सुधार ला सकती है। उन्होंने कहा, “मेरा मानना है कि क्रिस गेल, ड्वेन ब्रावो और कीरोन पोलार्ड जैसे पूर्व खिलाड़ियों का दृष्टिकोण अमूल्य साबित हो सकता है। ये खिलाड़ी न केवल शीर्ष स्तर पर खेले हैं, बल्कि उन्होंने ऐसा उस युग में किया है जो आधुनिक एथलीट की मानसिकता, महत्वाकांक्षाओं और प्रेरणाओं को दर्शाता है।”

कदम उठान का समय

लारा ने कहा, “आज के खिलाड़ियों के साथ उनकी निकटता पीढ़ीगत सामंजस्य और साझा ड्रेसिंग रूम के संदर्भ में उन्हें इस बात की प्रामाणिक समझ देती है कि आधुनिक वेस्टइंडीज के क्रिकेटर को क्या प्रेरित करता है, क्या विचलित करता है, या क्या भ्रमित करता है। अब कदम उठान का समय है, लेकिन हमें मिलकर काम करना होगा।”