30 अगस्त से शुरू होने वाले भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए वेस्टइंडीज ने 13 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। इसमें विंडीज के लिए अच्छी खबर है कि कीमो पॉल की वापसी हो गई है। वहीं, मिगुअल कमिंस को टीम से बाहर कर दिया गया है। पॉल एंकल एंजरी के चलते पहले टेस्ट से बाहर हो गए थे, जिनके स्थान पर कमिंस को मौका दिया गया था। कमिंस ने पहले टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था और वो एक भी विकेट नहीं झटक सके थे।

इसके अलावा क्रिकेट वेस्टइंडीज ने ये भी कंफर्म किया है कि विकेटकीपर बल्लेबाज शेन डॉरिच एंकल इंजरी के चलते टीम से बाहर रहेंगे। उन्हें इस टेस्ट के लिए आराम दिया गया है। वहीं, हैमिल्टन विकेटकीपर के विकल्प के तौर पर टीम के साथ जुड़े रहेंगे। हालांकि विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी शाई होप के कंधों पर ही रहेगी। खास बात है कि रखीम कार्नवाल जिनका घरेलू मैचों में शानदार प्रदर्शन रहा है उन्हें रिटेन किया गया है। ऐसे में उम्मीद है कि वे जमैका टेस्ट में अपना डेब्यू कर सकते हैं।

बता दें कि वेस्टइंडीज दौरे पर गई टीम इंडिया ने पहले टी-20 सीरीज 3-0 से क्लीन स्विप की थी। इसके बाद वनडे सीरीज पर भी विराट सेना ने कब्जा जमाया था। इसके बाद दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारत ने विंडीज को 318 रनों की करारी शिकस्त दी थी। ऐसे में वेस्टइंडीज की कोशिश होगी कि वो इस मैच में जीत हासिल करे और भारत इस सीरीज को भी क्लीन स्विप करने के इरादे से मैदान में उतरेगा।

दूसरे टेस्ट के लिए विंडीज की टीमः जेसन होल्डर (कप्तान),क्रैग ब्रैथवेट, डेरेन ब्रावो, शमर ब्रूक्स, जॉन कैंपबेल, रोस्टन चेस, रखीम कॉर्नवाल, शैनन गेब्रियल, जाहर हैमिल्टन (wk),शिमरोन हेमयायर, शाई होप , कीमो पॉल, केमार रोच।