Sports Minister Manoj Tiwary: पश्चिम बंगाल के खेल मंत्री मनोज तिवारी ने 3 अगस्त 2023 को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया। वरिष्ठ क्रिकेटर मनोज तिवारी ने इंस्टाग्राम एक लंबी चौड़ी पोस्ट डालकर संन्यास का ऐलान किया। मनोज तिवारी ने लिखा, ‘क्रिकेट के खेल को अलविदा। इस खेल ने मुझे सब कुछ दिया। मेरा मतलब है कि हर एक चीज जिसके बारे में मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था। उस समय से लेकर जब मेरे जीवन को कई प्रकार की कठिनाइयों से चुनौती मिली थी।’
मनोज तिवारी ने लिखा, ‘मैं इस खेल और भगवान का हमेशा आभारी रहूंगा, जो हमेशा मेरे पक्ष में रहे। इस अवसर पर मैं उन लोगों के प्रति अपनी हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त करता हूं, जिन्होंने मेरी क्रिकेट यात्रा में भूमिका निभाई है। मेरे बचपन से लेकर पिछले साल तक मेरे सभी कोचों को धन्यवाद, जिन्होंने मेरी क्रिकेट उपलब्धियों में भूमिका निभाई है।’
मनोज तिवारी ने अपने करियर में खेले 493 क्रिकेट मैच
मनोज तिवारी ने अपने करियर में करीब 19 हजार रन बनाए और 100 से ज्यादा विकेट लिए। मनोज तिवारी ने 141 फर्स्ट क्लास मैच में 9908 रन और 32 विकेट, 169 लिस्ट ए मुकाबलों में 5581 रन और 63 विकेट और 183 टी20 मुकाबलों में 3436 रन और 34 विकेट लिए हैं। बंगाल के हावड़ा में 14 नवंबर 1985 को जन्में मनोज तिवारी ने अपने करियर के दौरान 12 वनडे इंटरनेशनल और 3 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इसमें उनके नाम क्रमशः 287 और 15 रन हैं। मनोज तिवारी ने वनडे इंटरनेशनल में 5 विकेट भी लिए।
मनोज तिवारी ने अपनी इंस्टा पोस्ट में आगे लिखा, ‘मेरे पिता तुल्य कोच मानवेंद्र घोष क्रिकेट यात्रा में स्तंभ रहे हैं। अगर वह नहीं होते तो मैं क्रिकेट जगत में कहीं नहीं पहुंच पाता। धन्यवाद सर। आपका स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा है। आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। मेरे पिताजी और मां को धन्यवाद। उन्होंने कभी मुझ पर पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने का दबाव नहीं डाला, बल्कि क्रिकेट में बने रहने के लिए प्रोत्साहित किया।’
पत्नी सुष्मिता रॉय और साथियों को भी दिया धन्यवाद
मनोज तिवारी ने समर्थन के लिए पत्नी सुष्मिता रॉय और साथियों को भी धन्यवाद दिया। मनोज तिवारी ने लिखा, ‘मेरी पत्नी @roy_susmita7 को बहुत-बहुत धन्यवाद। उन्होंने मेरे जीवन में आने के बाद से हमेशा मेरा साथ दिया। उनके निरंतर समर्थन के बिना, मैं जीवन में उस मुकाम तक नहीं पहुंच पाता जहां मैं आज हूं। मेरे सभी साथियों (पूर्व और वर्तमान) और बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन और एसोसिएशन के सभी सदस्यों को, जिन्होंने मेरी यात्रा में भूमिका निभाई है।’
फैंस को थैंक्स कहते हुए मनोज तिवारी ने लिखा, ‘मैं उन क्रिकेट प्रशंसकों का जिक्र कैसे नहीं कर सकता जिन्होंने मेरे उतार-चढ़ाव के दौरान मेरी सफलता की कामना की और मुझे आज की दुनिया में एक क्रिकेट हस्ती बनाया। मेरे दिल की गहराइयों से बहुत-बहुत धन्यवाद। यदि मुझसे कोई छूट गया हो जिसका उल्लेख मैं यहां करने से चूक गया हूं तो कृपया मेरी क्षमायाचना स्वीकार करें। जीवन के उद्देश्य की तलाश में। धन्यवाद क्रिकेट।’