श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में नाटकीय हार के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उनकी टीम इस पराजय के लिये खुद दोषी है। कोहली ने स्वीकार किया कि तीसरे ही दिन टेस्ट खत्म नहीं करने के लिये उनकी टीम कसूरवार है।

तीसरे दिन कल एक समय पर श्रीलंका के पांच विकेट 95 रन पर गिर गए थे लेकिन दिनेश चांदीमल ने नाबाद 162 रन बनाकर श्रीलंका को मैच में वापसी दिलाई। जीत के लिये 176 रन के लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम 112 रन पर आउट हो गई ।

कोहली ने मैच के बाद कहा ,‘ कोई और नहीं बल्कि हम खुद दोषी है। दूसरी पारी में पांच विकेट लेने के बाद हम मौके का फायदा नहीं उठा सकते। हमें कल ही मैच खत्म कर देना चाहिये था। टेस्ट क्रिकेट में एक खराब सत्र से मैच का पासा पलट जाता है और यही हुआ।’

उन्होंने कहा ,‘जीत का श्रेय एंजेलो मैथ्यूज और उसकी टीम को जाता है। रंगाना हेराथ बेहतरीन गेंदबाज है जिसने हमारे बल्लेबाजों पर दबाव बनाये रखा।’ यह पूछने पर कि भारतीय टीम में क्या कमी रह गई, उन्होंने कहा कि ‘सोच में स्पष्टता’ और ‘मानसिक ताकत’ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सफलता के लिये जरूरी है।

उन्होंने कहा ,‘ दबाव वाले हालात में सोच में स्पष्टता जरूरी है । इसी से औसत खिलाड़ियों या टीम से आप खुद को अलग साबित कर सकते हैं । टीम को यह सीखना होगा । यह मानसिक ताकत की बात है जो हममें आज नहीं थी ।’’