PAK vs SA: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 के 9वें मैच में साउथ अफ्रीका चैंपियंस का सामना पाकिस्तान चैंपियंस के साथ हुआ। इस मैच में साउथ अफ्रीका के नियमित कप्तान एबी डिविलियर्स नहीं खेले जिसका खमियाजा प्रोटियाज को हार के रूप में भुगतना पड़ा। एबी कमाल की फॉर्म में थे और अगर वो खेलते तो इससे काफी फर्क पड़ता।

इस मैच में साउथ अफ्रीका की कप्तानी एबी की जगह आरोन फांगिसो ने की थी और उन्होंने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 198 रन का मजबूत स्कोर बनाया। इसके जबाव में साउथ अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 167 रन ही बना पाई और उसे 31 रन से हार मिली।

ये इस सीजन में पाकिस्तान का तीसरा मैच था और उसे दूसरे मैच में जीत मिली जबकि साउथ अफ्रीका की जीत का सिलसिला टूट गया जिन्होंने इससे पहले अपने तीन लीग मैच लगातार जीते थे। साउथ अफ्रीका ने अब तक खेले 4 मैचों में से 3 में जीत दर्ज की है जबकि एक मैच में उसे हार मिली।

साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन

पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों का प्रदर्शन खराब रहा। ओपनर बल्लेबाज हाशिम अमला ने 12 रन बनाए जबकि जे स्मट्स ने 10 रन की पारी खेली। तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए हेनरी डेविड्स ने 6 रन बनाए जबकि सारेल एर्वी के बल्ले से 12 रन निकले। जैक्स रूडोल्फ ने 10 रन की पारी खेली। जेपी डुमिनी ने 11 रन पर अपना विकेट गंवा दिया।

वान विक ने 20 गेंदों पर नाबाद 44 रन की पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। वेन पार्नेल ने 21 रन जबकि क्रिस मौरिस ने 10 रन की पारी खेली। पाकिस्तान के लिए सोहेल तनवीर और मोहम्मद हफीज ने सबसे ज्यादा 2-2 विकेट लिए।

उमर अमीन ने लगाया अर्धशतक

साउथ अफ्रीका चैंपियंस के खिलाफ पाकिस्तान की तरफ से इस मैच में उमर अमीन ने सबसे बड़ी पारी खेली। उमर ने 42 गेंदों पर 58 रन की शानदार पारी खेली और अपनी इस इनिंग के दौरान उन्होंने 3 छक्के और 4 चौके भी जड़े। शोएब मलिक ने भी टीम के लिए 34 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से नाबाद 46 रन की उपयोगी पारी खेली।

पाकिस्तान की तरफ से इस मैच में ओपन करने आए सरजीत खान ने 11 गेंदों पर 19 रन बनाए जबकि कामरान अकमल ने भी 11 गेंदों पर 17 रन बनाए। कप्तान मोहम्मद हफीज ने 7 गेंदों पर एक चौके के साथ 8 रन बनाए जबकि आसिफ अली ने भी 11 गेंदों पर 23 रन की तेज पारी खेली। आमिर यामीन ने 4 गेंदों पर 11 रन बनाए और नाबाद रहे। साउथ अफ्रीका के लिए डुआने ओलिवियर ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए।