भारत की युवा बल्लेबाज शैफाली वर्मा वुमन्स बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) में अपने डेब्यू को यादगार नहीं बना पाईं। हालांकि, उनकी टीम सिडनी सिक्सर्स ने टूर्नामेंट में जीत के साथ शुरुआत की। सिडनी सिक्सर्स ने गुरुवार को होबार्ट में बारिश से प्रभावित मैच में मेलबर्न स्टार्स पर छह विकेट से जीत हासिल की।

इस जीत से सिडनी सिक्सर्स को दो अंक मिले। उसका दूसरा मुकाबला अब 17 अक्टूबर को होबार्ट हरिकेंस से है। यह मैच भी होबार्ट में ही खेला जाना है। सिडनी सिक्सर्स को जीत के लिए 11 ओवर्स में 100 रन का लक्ष्य हासिल करना था। हालांकि, 17 साल की सलामी बल्लेबाज शैफाली 10 गेंद पर केवल आठ रन ही बना पाईं। इसमें एक चौका भी शामिल है।

शैफाली वर्मा चौथे ओवर में आउट हुईं। वह अन्नाबेल सदरलैंड की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में बोल्ड हो गईं। उन्होंने आउट होने से पहले विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली (27 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से 57 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 40 रन की साझेदारी की।

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क की पत्नी एलिसा हीली ने 24 गेंद में अपना पचासा पूरा किया था। सिडनी सिक्सर्स आसान जीत की तरफ बढ़ रही थी, लेकिन उसने हीली समेत तीन विकेट जल्दी-जल्दी गंवा दिए। ऐसे में निकोल बोल्टन (नाबाद सात) और एंजेला रीक्स (नाबाद तीन) ने टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया।

इससे पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद मेलबर्न स्टार्स ने निर्धारित 11 ओवर में एक विकेट पर 99 रन बनाए उसकी तरफ से सलामी बल्लेबाज एलिस विलानी ने 31 गेंदों पर नाबाद 54 रन बनाए। इसमें उनके पांच चौके और एक छक्का शामिल है।

कप्तान मेग लैनिंग 23 रन बनाकर नाबाद रहीं। सदरलैंड ने रन आउट होने से पहले 14 रन बनाए। सिडनी सिक्सर्स की तरफ से खेल रहीं एक अन्य भारतीय बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव ने दो ओवर में 15 रन दिए। हालांकि, वह एक भी बल्लेबाज को पवेलियन भेजने में सफल नहीं हो पाईं।