पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह पाकिस्तान पर भारत की जीत से बेहद खुश हैं। उन्होंने शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा की बल्लेबाजी को सराहा है। उनका मानना है कि जिस दिन सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा पूरे 20 ओवरों तक टिक गए तो 200 रन का आंकड़ा छू सकते हैं।
‘शुभमन और अभिषेक पर निर्भर करने लगी है टीम’
योगराज सिंह ने आईएएनएस से कहा, ‘शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा जिस फॉर्म में हैं, उसे देखकर लगता है कि अगर उन्हें 250 रन का लक्ष्य भी दिया गया, तो वह इसे हासिल कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें 15 ओवरों तक टिकना होगा। मैं अभिषेक को सिर्फ यही कहना चाहूंगा कि वह 12-15 ओवरों तक खेलें। मुझे लगता है कि शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा पर टीम काफी हद तक निर्भर करने लगी है।’
‘पालन-पोषण पर निर्भर करती है निडरता’
यह पूछने पर कि अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल इतनी निर्भीकता से कैसे खेल लेते हैं, योगराज सिंह ने कहा, ‘देखो यह मेंटोर, कोच और पिता के ऊपर निर्भर करता है। अब जो मेरे पिताजी ने मुझे सिखाया, जब पैदा हुआ तो जंगलों में ले गए, वहीं छप्पर डालकर शेरों के बीच में रहते थे… तो जब आपका इस तरह पालन-पोषण होता है तो एक निडरता सी आ जाती है। फिर आप किसी चीज से डरते नहीं। आपको डर लगता ही नहीं है।’
‘युवी को मैंने बनाया, उसने अभिषेक और शुभमन को बनाया’
उन्होंने कहा, ‘जब डर निकल जाता है तो आप वह सबकुछ कर जाते हैं जो जिंदगी में आपने कभी सोचा नहीं होगा। मैं सोचता हूं कि वह (निर्भीकता) मेरे बाद युवी में गई। युवी भी ऐसे ही पला-बढ़ा। ऐसे ही उसको बनाया। अब उसने अभिषेक और शुभमन गिल को वैसे ही बनाया है। मुझे अभिषेक के बारे में बहुत सारे लोग पूछते हैं कि सर उसके पास इतनी निडरता कहां से आती है। वह आपके पास भी आता रहा है। मैंने कहा कि हां वह आता रहा है। अकादमी में खेलता रहा है।’
‘युवराज सिंह बब्बर शेर का बच्चा है’
योगराज सिंह ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा, ‘…पर सवाल यह है कि उसके पीछे जो हाथ है, वह युवराज सिंह का है और वह युवराज सिंह उस बब्बर शेर का बच्चा है, जो शेर उसके बाप ने पाला। उसके दादा ने मुझे पाला…। उसके बाप को पाला। युवी को मैंने पाला। बड़ा किया। वह ब्लड लाइन…। उसने आगे जाकर अपने शिष्य को पाला। अभिषेक को पाला। शुभमन को पाला और बहुत सारे प्लेयर हैं… तो ऐसे ही बन गए, जैसे गुरु था। जैसे गुरु वैसे चेले। जैसे मां-बाप वैसे लेले। यही फर्क है ना।’
‘कोई दवाई नहीं कि घोलकर पिला दी’
योगराज सिंह ने कहा, ‘मुझे लगता है कि निडरता तब आती है, कोई ये दवाई नहीं है कि घोलकर पिला दिया आपने। इसमें बहुत सारा टाइम लगता है और बहुत सारी चीजें ऐसी हैं जो कि मैं समझता हूं, मैं इस बात के लिए बड़ा खुश हूं और हैरान भी हूं कि जिस पायदान पर वह सोचता है, अगर आप देखो अभिषेक को तो मुझे लगता है कि जैसा छोटा युवराज खेल रहा हो।’
‘गलतियों से सबक लें शुभमन गिल’
योगराज सिंह ने शुभमन गिल को सलाह दी है कि उन्हें गलतियों से सबक लेना चाहिए। पूर्व क्रिकेटर ने कहा, ‘शुभमन गिल एक जैसी गेंद पर ही दो बार बोल्ड हुए हैं। उन्हें इसमें सुधार करना चाहिए। आप कितने भी बड़े खिलाड़ी बन जाएं, गेम से बड़े नहीं बन सकते। खिलाड़ियों को हमेशा एक स्टूडेंट रहना चाहिए।’
दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह के पिता का मानना है कि अगर अभिषेक पूरे 20 ओवरों के खेल तक टिके रह जाएं, तो वह दोहरा शतक जड़ सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि जिस दिन अभिषेक शर्मा 20 ओवरों तक टिक जाएं, उस दिन वह 200 रन का आंकड़ा छू सकते हैं।’
‘एक-दो प्लेयर तैयार कर देश को दें कपिल देव’
योगराज सिंह का मानना है कि कपिल देव जैसे दिग्गज खिलाड़ी को एक-दो प्लेयर तैयार करने चाहिए। उन्होंने कहा, ‘कपिल देव मेरे बचपन के दोस्त हैं। वह बहुत बड़े क्रिकेटर हैं। वह दिलेर खिलाड़ी रहे हैं। जितना मैं उन्हें जानता हूं, उतना उनके घर वाले भी उन्हें नहीं जानते। हमने कई साल साथ बिताए हैं। उन्हें जितनी क्रिकेट की समझ है, उतनी समझ बहुत ही कम खिलाड़ियों को होती है। कपिल देव हों या कोई भी अन्य खिलाड़ी, उन्हें एक-दो प्लेयर तैयार करने चाहिए।’