T20 World Cup, IND vs PAK, Watch Video: टी20 क्रिकेट में भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की शानदार फॉर्म जारी है। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पहले वॉर्म-अप मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 33 गेंद में 50 रन की पारी खेली। सूर्यकुमार के अर्धशतक ने भारत को अच्छा स्कोर बनाने में मदद की। एक छोर पर जब भारत के विकेट गिर रहे थे तो उन्होंने स्कोरबोर्ड को चलाएमान रखा। उनकी पारी ने फिर से दिखाया कि भारत आगामी टी20 विश्व कप में उनकी फॉर्म पर बहुत अधिक निर्भर क्यों होगा?
सूर्यकुमार यादव अर्धशतक बनाने के बाद साथी खिलाड़ी अक्षर पटेल से कहते सुने गए कि उनका मारने का मूड नहीं हो रहा है। उनकी ये बातें स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो गईं। खास यह रहा कि सूर्यकुमार अगली ही गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। सूर्या का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। उसमें वह कह रहे हैं, ‘मारने का मूड ही नहीं हो रहा यार।’
वायरल वीडियो पर ट्विटर यूजर्स ने मजेदार कमेंट्स किए हैं। किसी ने लिखा, ‘50 रन में ही थक गए क्या?’ किसी ने लिखा, ‘32 में 50 फिर भी काफी मार दिया भाई।’ @vaibhav80814 ने लिखा, ‘बाकियों को मौका देना चाहते थे।’ @das13_somsubhra ने लिखा, ‘SKY (सूर्यकुमार यादव) को आराम देना चाहिए था।’
@SHUBHAM59850123 ने लिखा, ‘बाडी लैंग्वेज देख कर ही लग रहा था, लेकिन पाक के खिलाफ जरूर मारना।’ @FeedsHariom ने भी लिखा, ‘SKY… पाकिस्तान के खिलाफ जरूर मारना का 50+ सूर्या भाई।’ ऐसे ही और भी बहुत से लोगों ने कमेंट्स किए हैं।
मैच के बाद के ब्रॉडकास्टर्स के साथ इंटरव्यू में ऑस्ट्रेलिया के केन रिचर्डसन ने सूर्यकुमार यादव को टी20 क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताया। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह पहली बार था जब वह हमारे खिलाफ बल्ले से चूक गया। वह इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं।’ केन रिचर्डसन ने भारत के खिलाफ वार्म-अप मैच में 30 रन देकर 4 विकेट लेकर लिए।
सूर्यकुमार यादव ने इससे पहले वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में भी 35 गेंद में 52 रन की धमाकेदार पारी खेली थी। उनसे टी20 विश्व कप 2022 में धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद है। टी20 विश्व कप 2022 में भारत अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को होने वाले मैच से करेगा।