रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया टी20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में गुरुवार 10 नवंबर 2022 को एडिलेड ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ दस विकेट से हार गई। इस तरह टूर्नामेंट में उनका अभियान खत्म हो गया। भारत 168 रनों का बचाव करने में विफल रहा। यह जोस बटलर और एलेक्स हेल्स की जोड़ी थी जिसने बिना विकेट खोए इंग्लैंड को जीत दिलाई।
दोनों बल्लेबाजों ने चार ओवर शेष रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया। हार के बाद रोहित शर्मा डगआउट में अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए। उनकी आंखों से आंसू छलक आए। बाद में हेड कोच राहुल द्रविड़ सांत्वना देने उनके पास गए। रोहित शर्मा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। नीचे आप भी उस वीडियो को देख सकते हैं।
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। हार्दिक पंड्या और विराट कोहली की क्रमशः 63 और 50 रनों की पारियों के कारण भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 168 रन का स्कोर बनाया।
हालांकि, भारतीय गेंदबाजों के पास इंग्लैंड के बल्लेबाजों का कोई जवाब नहीं था। जोस बटलर और एलेक्स हेल्स ने इंग्लैंड को आराम से जीत दिला दी। इंग्लैंड की टीम अब अब रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में पाकिस्तान से भिड़ेगी।
नॉकआउट का दबाव झेलना हम खिलाड़ियों को अलग से नहीं सिखा सकते: रोहित शर्मा
पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में रोहित शर्मा ने कहा, ‘यह निराशाजनक है। हमने अच्छी बल्लेबाजी की थी, लेकिन आज हमारी गेंदबाजी अच्छी नहीं रही। नॉकआउट में दबाव का बहुत महत्व होता है। यह खिलाड़ियों पर व्यक्तिगत रूप से निर्भर करता है। हम खिलाड़ियों को यह अलग से नहीं सीखा सकते। कुछ खिलाड़ियों को इस दबाव को झेलना आता है, कुछ को नहीं।’
रोहित ने जोस बटलर और एलेक्स हेल्स की तारीफ की। भारतीय कप्तान ने कहा, ‘इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। भुवनेश्वर कुमार को पहले ओवर में विकेट से मदद मिल रही थी, लेकिन हमने अच्छे लाइन-लेंथ से गेंदबाजी नहीं की। पहला मैच हमने वापसी करते हुए देखा था। उस मैच में हमने कैरेक्टर दिखाया था। लेकिन आज चीजें हमारे पक्ष में नहीं गईं।’