भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा का नाम मैदान पर उनकी आक्रामक बल्लेबाजी और घातक गेंदबाजी के लिए जाना जाता है। हालांकि, इस बार चर्चा में उनकी पत्नी रिवाबा सोलंकी जडेजा हैं। गुजरात के जामनगर स्थित जीडी शाह हाई स्कूल में खेल दिवस समारोह उस समय खास बन गया जब जामनगर उत्तर से भाजपा विधायक रिवाबा जडेजा स्कूली छात्राओं के साथ मैदान पर उतरीं।

रिवाबा जडेजा का Video Viral

रिवाबा जडेजा ने कबड्डी खेलने से लेकर रस्साकशी में हाथ आजमाने तक अपनी ऊर्जावान हिस्सेारी और डिजिटल युग में पारंपरिक खेलों को संरक्षित करने के सशक्त संदेश से सैकड़ों विद्यार्थियों को प्रेरित किया। खेलों के रंग में रंगी रिवाबा जडेजा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

वीडियो में रिवाबा जडेजा पहले कबड्डी के मैदान में छात्राओं के साथ खेलती दिखीं। उन्होंने खिलाड़ियों की तरह मैदान पर एंट्री की और फिर कबड्डी खेलते हुए जमकर जोश दिखाया। इसके बाद उन्होंने रस्साकशी में भी हाथ आजमाया और छात्राओं की टीम के साथ पूरा दमखम झोंक दिया।

वीडियो देखने के बाद फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे। कई यूजर्स ने लिखा कि रविंद्र जडेजा भले ही क्रिकेट के महारथी हों, लेकिन उनकी पत्नी भी खेलों में किसी से कम नहीं हैं। वहीं, कुछ ने इसे ‘खेल भावना’ का बेहतरीन उदाहरण बताया।

खेलों से आता है अनुशासन और टीम वर्क: रिवाबा जडेजा

बता दें कि हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती ‘खेल दिवस’ के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह के हिस्से के रूप में रिवाबा जडेजा ने बतौर खिलाड़ी भूमिका निभाई। कबड्डी, बैलेंस कोन और रस्साकशी में हिस्सा लेने के बाद उन्होंने विद्यार्थियों से कहा, ‘खेल केवल मनोरंजन का साधन नहीं हैं। यह शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए जरूरी हैं। यह अनुशासन, टीम वर्क और खेल भावना जैसे गुणों का विकास करता है।’

रिवाबा ने बच्चों को मोबाइल फोन और वीडियो गेम पर अत्यधिक निर्भर होने के बजाय बाहरी गतिविधियों में शामिल होने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा, ‘तकनीक का अपना महत्व है, लेकिन हमारी आने वाली पीढ़ी को मैदानी खेलों के आनंद और महत्व से दूर नहीं होना चाहिए। पारंपरिक खेल हमारी संस्कृति का हिस्सा हैं और हमें उन्हें संरक्षित रखना चाहिए।’

स्कूली दिनों को किया याद

अपने स्कूल के दिनों को याद करते हुए रिवाबा ने कहा कि छात्रों के साथ खेल खेलने से उन्हें बचपन की यादें ताजा हो गईं। उन्होंने कहा, मैदान पर फिर से आकर बहुत अच्छा लग रहा है। आपकी ऊर्जा देखकर मुझे विश्वास होता है कि जामनगर के युवा पारंपरिक खेलों की विरासत को गर्व के साथ आगे बढ़ाएंगे।

खेल के मैदान में रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा; देखें VIDEO

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं रिवाबा जडेजा

रिवाबा सोलंकी जडेजा अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और निजी और सार्वजनिक जिंदगी की झलकियां शेयर करती रहती हैं। हालांकि, इस बार जिस अंदाज में उन्होंने मैदान में उतरकर छात्राओं का उत्साह बढ़ाया, उसने लोगों का दिल जीत लिया।

इंग्लैंड में तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज में अपने प्रदर्शन खासकर बल्लेबाजी से प्रभावित करने वाले रविंद्र जडेजा की पत्नी का यह वीडियो फैंस के बीच खूब शेयर हो रहा है। खेलों से जुड़ा यह जोश साबित करता है कि जडेजा परिवार सिर्फ क्रिकेट तक सीमित नहीं, बल्कि हर खेल का समर्थन करता है।

रिवाबा जडेजा की राजनीतिक यात्रा

रिवाबा जडेजा 2022 के गुजरात विधानसभा चुनावों में भाजपा के टिकट पर जामनगर उत्तर से निर्वाचित हुईं। उन्होंने अपने करीबी प्रतिद्वंद्वियों आम आदमी पार्टी के करण करमूर और कांग्रेस उम्मीदवार बिपेंद्रसिंह जडेजा को हराकर क्षेत्र में मजबूत लीडर के तौर पर अपनी जगह बनाई।