INDIA vs AUSTRALIA: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैच की सीरीज का पहला टी20 20 सितंबर 2022 की रात मोहाली में खेला गया। भारतीय टीम ने 4 विकेट से यह मुकाबला गंवा दिया। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 209 रन का लक्ष्य दिया था, लेकिन खराब गेंदबाजी के चलते वह इसका बचाव नहीं कर पाया। दिनेश कार्तिक के लिए भी यह मैच यादगार नहीं रहा। बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग दोनों मामले में फेल रहे।

सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए दिनेश कार्तिक 5 गेंद में 6 रन बनाकर नाथन एलिस की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान विकेटकीपिंग करते हुए उनसे तीन गलितयां हुईं। शायद यही वजह रही है रोहित शर्मा ने एक बार तो मैच के दौरान ही उनका चेहरा पकड़ लिया। हालांकि, उन्होंने ऐसा मजाक में ही किया था। शायद वह कहना चाह रहे हों कि कुछ तो बता मेरे भाई।

दिनेश कार्तिक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में विकेट के पीछे कॉन्फिडेंस में नहीं दिखे। हुआ यह कि उमेश यादव की गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल के बल्ले से एज लगकर गेंद दिनेश कार्तिक के दस्ताने में समां गई। भारतीय विकेटकीपर ने आउट की अपील तो की, लेकिन वह रिव्यू लेने का आत्मविश्वास नहीं दिखा पाए। कार्तिक शायद रोहित से कह रहे थे कि वह आवाज को लेकर निश्चित नहीं हैं।

वहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पूरा विश्वास था कि गेंद ग्लेन मैक्सवेल के बल्ले का बाहरी किनारा छूते हुए विकेटकीपर के पास गई है। ऑन-फील्ड अंपायर ने ग्लेन मैक्सवेल को नॉट आउट करार दिया। इसके बाद रोहित ने रिव्यू लिया। तीसरे अंपायर ने पुष्टि की कि गेंद वास्तव में मैक्सवेल के बल्ले से छूकर गई थी। इसकी पुष्टि अल्ट्रा-एज के जरिए हुई।

उमेश यादव की गेंदबाजी के दौरान ऐसा दो बार हुआ। इसी तरह दिनेश कार्तिक ने युजवेंद्र चहल की गेंद पर स्टीव स्मिथ बिल्कुल स्टंप्स के बीच पाए गए, लेकिन एलबीडब्ल्यू की अपील नहीं हुई। खास यह था कि न तो चहल और न ही किसी अन्य भारतीय खिलाड़ी LBW की अपील की।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टी20 मैच की बात करें तो मेहमान ऑस्ट्रेलिया ने इस फॉर्मेट में भारत के खिलाफ सबसे बड़ा रन-चेज हासिल किया। उसकी ओर से मैथ्यू वेड 21 गेंद में 45 रन बनाकर नाबाद रहे। कैमरन ग्रीन प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। उन्होंने 30 गेंद में 61 रन की पारी खेली।